राजस्थान। राजस्थान (Rajasthan) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। राजस्थान (Rajasthan) के अनूपगढ़ में आज दोपहर में आयोजित हुई एक जनसभा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) विपक्ष पर जमकर बरसे और महिलाओं को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है। सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर आरोप लगाए।
यह भी पढ़ें-हार्दिक पांड्या का सौतेला भाई हुआ अरेस्ट, किया था करोड़ों का घपला
बता दें कि राजस्थान (Rajasthan) में पहले चरण में 12 सीटों पर चुनाव हो रहा है। यहां की बीकानेर (Bikaner) सीट पर कांग्रेस की तरफ से गोविंद राम मेघवाल प्रत्याशी हैं और उन्हीं के समर्थन में आज यह जनसभा आयोजित की गयी थी। यह सभा अनूपगढ़ (Anupgarh) में आयोजित हुई। यहां बोलते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कांग्रेस की सरकार बनने पर जनता के लिए कांग्रेस के वादों को याद दिलाया।
उन्होंने अपने भाषण में गरीबी परिवारों को हर महीने 8500 रुपए देने की बात कही। उन्होंने कहा कि वो इस कदम से देश में गरीबी हटाने का काम करेंगे। राजस्थान (Rajasthan) के ही बीकानेर में आयोजित सभा में बोलते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करने का भी मामला उठाया। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15-20 उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया है।

राजस्थान (Rajasthan) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जनसभा से वादा किया कि कांग्रेस सरकार देश के हर गरीब परिवार की एक महिला के बैंक खाते में (एक साल में) 1 लाख रुपये ट्रांसफर करेगी। उन्होंने कहा ‘अगर आप गरीबी रेखा लाइन से नीचे हैं फिर हर साल 1 लाख रुपये (8,500 रुपये प्रति माह) खटखट खटखट आता रहेगा और एक झटके से हम हिंदुस्तान से गरीबी को मिटा देंगे।’
Tag: #nextindiatimes #Rajasthan #RahulGandhi #election