28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की खास अपील, ‘कोई स्मृति ईरानी को…’

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल स्मृति ईरानी के सरकारी बंगला खाली करने पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने टिप्पणी की है। कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत दी है कि वो स्मृति ईरानी के खिलाफ कोई टिप्पणी न करें।

यह भी पढ़ें-मणिपुर दौरे के बाद राहुल गांधी ने PM मोदी को घेरा, बोले- ‘जल रहे हैं घर….’

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि हार जीत एक जीवन का हिस्सा है और ये लगा रहता है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे स्मृति ईरानी (Smriti Irani) या किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें। उनके इस ट्वीट के के बाद लोगों ने कहा कि दिल जीत लिया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक्स हैंडल पर लिखा,”जीवन में हार-जीत तो होती रहती है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे श्रीमती स्मृति ईरानी (Smriti Irani) या किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें।”

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के सरकारी बंगला खाली करने पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने टिप्पणी की है। जिसके बाद कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत दी है कि वो स्मृति ईरानी के खिलाफ कोई टिप्पणी न करें। इस बार लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी को कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा को शिकस्त मिली थी।

बीजेपी नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने 2019 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अमेठी से हरा दिया था, जिसके बाद से वह लगातार कांग्रेस (Congress) के निशाने पर हैं। अब 2014 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को हार का सामना करना पड़ा तो कांग्रेस नेताओं ने उन्हें घमंडी और न जाने क्या-क्या कहा। यूपी कांग्रेस (Congress) कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने तो चुनावों के दौरान ईरानी को मानसिक रूप से विक्षिप्त तक कह दिया था।

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #SmritiIrani

RELATED ARTICLE

close button