27.1 C
Lucknow
Thursday, July 10, 2025

राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत, बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने दी जमानत

बेंगलुरू। कर्नाटक में बीजेपी (BJP) की तरफ से दाखिल कराए गए मानहानि केस में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जमानत मिल गई है। लोकसभा चुनावों के चलते पिछली सुनवाई में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कोर्ट में पेश नहीं हो पाए थे। आज सुबह वह कोर्ट में पेश होने के लिए दिल्ली से बेंगलुरु (Bengaluru) के लिए रवाना हुए थे।

यह भी पढ़ें-‘खटाखट’ वाला पैसा लेने के लिए लखनऊ कांग्रेस ऑफिस पर उमड़ी महिलाएं

कर्नाटक बीजेपी ने कांग्रेस (Congress) द्वारा ‘40% कमीशन वाली सरकार’ के विज्ञापन अखबारों में प्रकाशित करने पर मानहानि (defamation) का केस किया था। इसमें पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ मौजूदा सीएम सिद्धारमैया, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और कांग्रेस (Congress) के राज्य प्रभारी रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ मानहानि का केस दाखिल किया था।

बीजेपी (BJP) ने पिछले केस पिछले साल राज्य विधानसभा चुनाव से पहले प्रमुख अखबारों में कथित रूप से ‘अपमानजनक’ विज्ञापन जारी करने पर केस दाखिल किया था। कांग्रेस (Congress) ने विज्ञापनों में तत्कालीन बीजेपी (BJP) सरकार पर 2019 से 2023 तक शासन के दौरान बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया गया था। विज्ञापन में 40 प्रतिशत कमीशन लेने के विवादित बयान के साथ करप्शन के रेट कार्ड जारी किया गया था, जिस पर बीजेपी (BJP) ने आपत्ति दर्ज कराई थी।

बीजेपी (BJP) ने मानहानि (defamation) का केस दर्ज कराते हुए बताया था कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कर्नाटक कांग्रेस (Congress) नेताओं ने तत्कालीन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समेत भाजपा नेताओं के खिलाफ झूठे विज्ञापन दिए। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पेश होने के बाद उन्हें कोर्ट ने जमानत प्रदान की। कोर्ट से बेल मिलने के बाद कांग्रेस (Congress) नेता नवनविर्वाचित सांसदों से मिलने के कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #BJP #Congress

RELATED ARTICLE

close button