नई दिल्ली। आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास पर पहुंचे। वो सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात कर सकते हैं। राघव चड्ढा (Raghav Chadha) पिछले कई महीनों से ब्रिटेन में थे, जहां उनकी आंख की सर्जरी हुई थी। सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के वक्त भी राघव चड्ढा मौजूद नहीं थे।
यह भी पढ़ें-आतिशी ने किया बड़ा दावा, बोली- ‘मुझे मिला BJP में शामिल होने का ऑफर’
उधर विपक्ष उनकी गैर मौजूदगी को लेकर आम आदमी पार्टी पर लगातार हमलावर रहा है। राघव चड्ढा (Raghav Chadha) आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं में शामिल हैं। वो हमेशा से पार्टी का पक्ष सार्वजनिक मंच पर रखते आ रहे हैं। लेकिन कुछ महीनों पहले वो ब्रिटेन में आंख की सर्जरी कराने पहुंचे। उनके जाने का बाद से ही आम आदमी पार्टी किसी न किसी मुश्किल में फंसती रही।

सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ईडी ने शराब नीति मामले में गिरफ्तार कर लिया। पार्टी ने कड़ा विरोध किया, लेकिन आप को राघव (Raghav Chadha) की कमी भी खली। राघव (Raghav Chadha) की गैर मौजूदगी को लेकर बीजेपी भी आम आदमी पार्टी को घेरती नजर आई लेकिन अचनाक राघव (Raghav Chadha) का वापस लौटना और सीएम हाउस पहुंचना चर्चा का विषय बना हुआ है।
राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ऐसे वक्त विदेश से वापस आए हैं, जब आम आदमी पार्टी में घमासान मचा हुआ है। हाल ही में राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम के पीए विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने विभव कुमार (Vibhav Kumar) के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम हाउस में उनके साथ मारपीट और बदसलूकी हुई।
Tag: #nextindiatimes #AAP #RaghavChadha #ArvindKejriwal