14.2 C
Lucknow
Monday, December 23, 2024

‘पुष्पा 2’ की चली तगड़ी आंधी, कर डाली इतनी कमाई, तोड़ा शाहरुख खान का रिकॉर्ड

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘Pushpa-2’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड (records) बना रही है। पिछले कुछ दिनों से दर्शक इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ‘पुष्पा’ का पहला भाग वर्ष 2021 में रिलीज हुआ था। इसके बाद करीब 3 साल बाद आई ‘पुष्पा-2’ बॉक्स ऑफिस (box office) पर राज कर रही है।

यह भी पढ़ें-दुनिया भर में बजा ‘पुष्पा 2’ का डंका, पहले ही दिन बना डाले कई रिकॉर्ड

सुकुमार के निर्देशन में बनी ‘Pushpa-2’ ने हिंदी में सिर्फ तीन दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं वर्ल्डवाइड यह तीन दिन में ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। 164.25 करोड़ की ओपनिंग के साथ ही ‘पुष्पा 2’ देश और दुनिया भर की सबसे तगड़ी ओपनर बन गई थी। यही नहीं, इसने दो दिन में ही अपने प्रीक्वल ‘पुष्पा: द राइज’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया। जिस रफ्तार से ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस (box office) पर दौड़ रही है, लग रहा है कि यह बहुत जल्द देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्मों में से एक बन जाएगी।

‘Pushpa-2’ ने रिलीज के दो दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड 421.30 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था। अब तीन दिन में ही यह 600 करोड़ के नजदीक पहुंच गई है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की इस फिल्म ने तीन दिनों में दुनियाभर में 598.90 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वहीं, इसने तीन दिन में ओवरसीज के सिनेमाघरों में 135 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। जबकि देश भर में ‘पुष्पा 2’ का तीन दिन का ग्रॉस कलेक्शन 463.9 करोड़ पर पहुंचा है।

‘Pushpa-2’ तीसरे सीक्वल की शुरूआत के साथ समाप्त होती है। इससे पुष्टि होती है कि, तीसरा पार्ट आ रहा है। तीसरे सीक्वल का नाम पुष्पा द रैम्पेज होगा। इस तीसरे भाग में दूसरे सीक्वल से ज्यादा समय लगेगा। पुष्पा-3 का प्रोडक्शन शुरू होने में कम से कम 4 साल लगेंगे। पुष्पा द रैम्पेज की शूटिंग 2028 या 2029 में शुरू होने की संभावना है। तीसरे सीक्वल में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ विजय देवरकोंडा के अभिनय करने की संभावना है।

Tag: #nextindiatimes #Pushpa2 #AlluArjun

RELATED ARTICLE

close button