19.9 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

चुनाव प्रचार के लिए वायनाड पहुंचीं प्रियंका गांधी, बोलीं-‘वायनाड में मेरी मां…’

Print Friendly, PDF & Email

वायनाड। कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए वायनाड (Wayanad) पहुंचीं, जहां उन्होंने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। गौरतलब है कि कांग्रेस (Congress) ने उन्हें वायनाड लोकसभा सीट से उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है। लोगों को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने अपने नामांकन (nomination) दाखिल करने के दौरान की एक घटना को याद किया और बताया कि कैसे उन्हें लगा कि यहां पहले से उनकी कोई मां है।

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी

उन्होंने (Priyanka Gandhi) कहा, ‘कुछ दिन पहले जब मैं यूडीएफ उम्मीदवार (UDF candidate) के लिए अपना नामांकन दाखिल करने आई थी तो मैंने अपनी कार रोकी और एक व्यक्ति से बात की जिसने मुझे बताया कि उसकी मां मुझसे मिलना चाहती थी लेकिन उसकी तबीयत ठीक नहीं थी।’

प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने आगे कहा, ‘मैं उस व्यक्ति के घर गई और उसकी मां से मिली। उन्होंने मुझे ऐसे गले लगाया, जैसे मैं उनकी बच्ची हूं और मुझे अपनी मां की तरह गले लगाया। इस तरह मैं वायनाड (Wayanad) पहुंची ही थी और मुझे ऐसा महसूस हुआ कि जैसे यहां पहले से ही मेरी कोई मां है।’ इसके अलावा भूस्खलन से आई त्रासदी का जिक्र करते हुए प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने कहा कि वायनाड (Wayanad) की उनकी यात्रा ने उन्हें यह एहसास कराया कि कैसे एक समुदाय लोगों की मदद के लिए एक साथ आ सकता है।

उन्होंने (Priyanka Gandhi) कहा, ‘जब मैं भूस्खलन के बाद अपने भाई के साथ यहां आई तो मैंने समझा कि कैसे एक समुदाय लोगों की मदद के लिए एक साथ आ सकता है। मैंने आप सभी को एक-दूसरे की मदद करते देखा। यहां तक कि अपने परिवार को खोने वाले छोटे बच्चों में भी गरिमा थी। आप साहसी हैं और आप सभी धर्मों की शिक्षाओं का सम्मान करते हैं। वायनाड (Wayanad) का प्रतिनिधित्व करने का अवसर पाकर मैं कैसे गौरवान्वित महसूस नहीं कर सकती।’

Tag: #nextindiatimes #PriyankaGandhi #Wayanad

RELATED ARTICLE

close button