26.6 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

‘फिलिस्तीन’ लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं प्रियंका गांधी, मच गया बवाल

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) की एक तस्वीर सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रही है। जिसमें एक बार फिर उनका फिलिस्तीन प्रेम दिखाई दिया है। संसद (Parliament) के शीतकालीन के दौरान प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सोमवार को एक बैग लेकर पहुंचीं, जिसमें ‘फिलिस्तीन’ (Palestine) लिखा हुआ है। इस बैग पर शांति का प्रतीक सफेद कबूतर और तरबूज भी बना है।

यह भी पढ़ें-‘ये भी काट रहे अंगूठा…’, संसद में राहुल गांधी ने BJP पर कसा तंज

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बैग के जरिए सीधा मैसेज दिया है कि वह फिलिस्तीन के सपोर्ट में खड़ी हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन का समर्थन किया हो। इससे पहले वह फिलिस्तीन के पक्ष में कई बार आवाज उठा चुकी हैं। इतना ही नहीं प्रियंका गांधी ने भारत सरकार से फिलिस्तीन (Palestine) के साथ खड़े होने की वकालत भी की थी। वहीं अब प्रियंका गांधी के इस बैग को लेकर सियासी बवाल मच गया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी यह फोटो वायरल हो रही है। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”प्रियंका गांधी फिलिस्तीन समर्थन का बैग लेकर पहुंची हैं संसद में, क्या कहना चाहेंगे आप?”एक अन्य यूजर ने लिखा, ”आज संसद में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर पहुंचीं। मतलब साफ है कांग्रेस को इतनी दूर के मुस्लिमों की चिंता है, पड़ोसी हिंदू बांग्लादेशियों की नहीं। अभी भी नहीं पहचान पाए तो फिर कभी नहीं।” पुरोहित नाम के यूजर ने लिखा, ”फिलिस्तीन (Palestine) के समर्थन में प्रियंका गांधी। लगता है ओवैसी के साथ गठबंधन हो सकता है।”

बता दें, हाल ही में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने फिलिस्तीन (Palestine) के राजदूत डी अफेयर्स अबेद एलराजेग अबू जाजेर से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी को केरल के वायनाड से लोकसभा उपचुनाव में जीत की बधाई दी। उन्होंने राजदूत के साथ बैठक के दौरान गाजा में चल रही इजरायली सेना की कार्रवाइयों की निंदा की थी।

Tag: #nextindiatimes #PriyankaGandhi #Palestine

RELATED ARTICLE

close button