नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) का नाम पहली बार प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक चार्जशीट में आया है। ईडी ने हाल ही में डिफेंस डीलर संजय भंडारी और उनके सहयोगियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है, जिसमें प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi), उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ-साथ कई अन्य नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिव थे एक्टर व DMDK चीफ विजयकांत, आज होगा अंतिम संस्कार
धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विशेष अदालत में भगोड़े भंडारी के साथ सह-आरोपी सीसी थम्पी के खिलाफ 21 नवंबर को चार्जशीट दायर की गई थी। इसमें (ED) कहा गया है कि प्रियंका, उनके पति रॉबर्ट (Robert Vadra) के अलावा थम्पी ने 2005 और 2008 के बीच फरीदाबाद में 531 एकड़ जमीन खरीदी थी। इनमें से थम्पी ने 486 एकड़, रॉबर्ट वाड्रा ने 40 एकड़ जबकि प्रियंका ने दिल्ली के रियल एस्टेट एजेंट एचएल पाहवा से 5 एकड़ जमीन खरीदी थी। प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने यह 5 एकड़ जमीन 2006 में खरीदी, लेकिन चार साल बाद फरवरी 2010 में उसे वापस पाहवा को ही बेच भी दिया।
(ED) चार्जशीट पर प्रतिक्रिया देते हुए आप (AAP) की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कर ने कहा, ‘हम देख रहे हैं कि ईडी (ED) लगातार विपक्षी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और हमारे कुछ नेता जेल में हैं। ‘निर्दोष साबित होने तक दोषी होने’ का नियम विपक्ष पर लागू होता है, जबकि ‘दोषी साबित होने तक निर्दोष होने’ का नियम पूरे देश पर लागू होता है।’
जारी जांच में पता चला है कि रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने भारत में स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड, स्काई लाइट रीयल्टी प्राइवेट लिमिटेड और यूएई में स्काई लाइट इन्वेस्टमेंट एफजेडई सहित संस्थाएं खड़ी की हैं, जहां सीसी थम्पी एकमात्र शेयर होल्डर के रूप में लिस्टेड है। चार्जशीट में यह भी उल्लेख किया गया है कि वाड्रा के नाम ब्लू ब्रीज ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक एक इकाई भी है जिसे बाद में एलएलपी में बदल दिया गया।
Tag: #nextindiatimes #PriyankaGandhi #ED #RobertVadra