30 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

बंगाल ट्रेन हादसे पर राष्ट्रपति और PM ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के न्यू जलपाईगुड़ी में हुए रेल हादसे (train accident) पर शोक जताया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय ने कंचनजंगा एक्सप्रेस (Kanchenjunga Express) हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें-सामने आई कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे की वजह, ऐसे हुई चूक

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने घोषणा की है कि पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे (train accident) में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।” पीएम मोदी (PM Modi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हुआ रेल हादसा (train accident) दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया। प्रभावितों की मदद के लिए बचाव अभियान जारी है।” रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी दुर्घटनास्थल पर जा रहे हैं।”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रेल दुर्घटना (train accident) पर दुख जताते हुए लिखा, ”पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दार्जिलिंग में हुए रेल हादसे (train accident) में लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

बता दें कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दार्जिलिंग में सोमवार को बड़ा रेल हादसा (train accident) हुआ। न्यू जलपाईगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास पीछे से आ रही एक मालगाड़ी ने kanchanjunga express को टक्कर मार दी। इस हादसे (train accident) में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं।

रेलव ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर:

कंचनजंगा ट्रेन टक्कर के संबंध में सियालदह में हेल्प डेस्क नंबर
033-23508794
033-23833326

Tag: #nextindiatimes #trainaccident #WestBengal

RELATED ARTICLE

close button