41.1 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

दिल्ली में पोस्टर वार: AAP ने पूछा- तुम्हारा दूल्हा कौन ? BJP ने यूं दिया जवाब

नई दिल्ली। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। रविवार को आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो पोस्ट कर बीजेपी से पूछा, ‘दूल्हा कौन है?’ इसके बाद बीजेपी की तरफ से भी एक पोस्टर जारी किया गया।

यह भी पढ़ें-AAP की दो योजनाओं पर महिला-स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी, किया आगाह

AAP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट किया। 14 सेकंड के इस वीडियो में एक घोड़ा सज-धज कर खड़ा है। वीडियो में पूछा जा रहा है कि बिना दूल्हे के ये घोड़ा किसका है। क्या ये बीजेपी का घोड़ा है? अगर बीजेपी (BJP) का है तो दूल्हे का नाम बताओ। वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया, “बीजेपी वालों, आपका दूल्हा कौन है।”

इस वीडियो के जरिए AAP सीएम फेस को लेकर सवाल उठा रही है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के वीडियो पर नया पोस्टर भी जारी किया है। आम आदमी पार्टी के खिलाफ इस पोस्टर में बीजेपी (BJP) ने कहा, AAP-दा जाएगी, भाजपा आएगी। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर AAP और बीजेपी के बीच दिल्ली की सत्ता के लिए चुनावी जंग चल रही है। जहां आप पार्टी 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारकर सत्ता में वापसी का सपना देख रही है।

बीजेपी (BJP) ने आप के उम्मीदवारों के खिलाफ 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में दो पूर्व सांसद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधायकों पर भरोसा जताया गया है। खास बात यह है कि इस सूची में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा को टिकट दिया गया है। केजरीवाल इस सीट पर लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं।

Tag: #nextindiatimes #AAP #BJP #DelhiElection

RELATED ARTICLE

close button