17.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

बुरी फंस गई पूनम पांडे, 100 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) को लेकर बीते समय से चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। इस महीने के शुरुआती दिनों में पूनम ने सर्वाइकल कैंसर (cervical cancer) की वजह से मौत की फर्जी अफवाह फैलाकार काफी सुर्खियां बटोरी लेकिन अगले ही दिन पूनम (Poonam Pandey) ने इस बात की जानकारी भी दी कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ जारूकता बढ़ाने के लिए एक पब्लिकसिटी स्टंट किया।

यह भी पढ़ें-फर्जी मौत की खबर पर पूनम पांडे हुईं बुरी तरह ट्रोल, लोग बोल रहे बुरा-भला

अब खबर आ रही है कि इस मामले को लेकर पूनम पांडे (Poonam Pandey) और उनके पति सैम बॉम्बे के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। खुद की मौत की फेक डेथ न्यूज को लेकर पूनम पांडे (Poonam Pandey) की काफी आलोचना हुई और सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाईं। खबर के मुताबिक फैजान अंसारी नाम के एक शख्स ने पूनम पांडे (Poonam Pandey) और उनके पति सैम बॉम्बे के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।

बताया जा रहा है कि मुंबई के निवासी अंसारी ने ये कदम कानपुर पुलिस कमिश्नर (Kanpur Police Commissioner) के समक्ष एक्ट्रेस और उनके पति के खिलाफ उठाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। फैजान ने अपनी एफआईआर (FIR) में ये आरोप लगाया है कि पूनम पांडे (Poonam Pandey) और सैम बॉम्बे ने सर्वाइकल कैंसर (cervical cancer) जैसी बीमारी का मजाक बनाया है और उन्होंने इसकी गंभीरता को कम करने के कोशिश की है।

पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने फर्जी मौत के ड्रामे से करोड़ों भारतीयों के विश्वास और भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। सिर्फ इतना ही नहीं अदाकारा की इस हरकत ने बॉलीवुड (Bollywood) की छवि भी खराब की है। फैजान अंसारी ने इस मामले को लेकर जल्द से जल्द पूनम पांडे (Poonam Pandey) और उनके पति की गिरफ्तारी की गुहार भी लगाई है।

Tag: #nextindiatimes #PoonamPandey #FIR #ACTRESS

RELATED ARTICLE

close button