प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ (Mahakumbh) के दौरान आग लगने की घटना ने राजनीति गरमा दी है। समाजवादी पार्टी से लेकर कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी तक महाकुंभ मेले में लगी आग को लेकर सरकार को घेरने में जुट गई है। निशाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) आ गए हैं। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पहले ही योगी सरकार पर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें-महाकुंभ जा रही डबल डेकर बस लखनऊ में पलटी, 25 घायल, एक बच्चा गंभीर
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार को जरूरी कदम उठाने को कहा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि महाकुंभ (Mahakumbh) मेले में लगी आग का संज्ञान लिया जाए और आगे ऐसी दुर्घटना न हो, इसको सुनिश्चित किया जाए। वहीं उनके विधायक रविदास मेहरोत्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयागराज में रहने के दौरान आग लगने की घटना पर सवाल खड़े किए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान अब सामने आया है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के आगलगी घटनास्थल पर जाने को लेकर सवाल खड़ा किया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि महाकुंभ (Mahakumbh) के दौरान सरकार की अव्यवस्था सामने आ रही है। महाकुंभ मेले में आपदाओं को रोकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग लगने की घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ को स्वयं घटनास्थल पर जाना पड़ा। आग लगाने के अगर पर्याप्त प्रशासनिक इंतजाम किए गए होते तो मुख्यमंत्री को स्वयं घटनास्थल पर जाने की जरूरत नहीं होती।
उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस प्रकार के मामलों में त्वरित एक्शन लेने की जरूरत है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रशासन के एक्शन पर सवाल खड़े किए। उन्होंने महाकुंभ (Mahakumbh) मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में आग लगने की सूचना मिलने की बात कही। उन्होंने पहले कहा कि शासन-प्रशासन जल्दी से जल्दी आग पर काबू पाए, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी को टाला जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार को यह आग लगने के पीछे का कारण पता करके उस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
Tag: #nextindiatimes #Mahakumbh #AkhileshYadav