28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

महाकुंभ जा रही डबल डेकर बस लखनऊ में पलटी, 25 घायल, एक बच्‍चा गंभीर

लखनऊ। लखनऊ (Lucknow) में पारा के तिकुनिया में रविवार सुबह तेज रफ्तार डबल डेकर बस (Double decker bus) पलट गई। इस दौरान हादसे में बस में सवार करीब 25 लोग घायल हो गए। वहीं घायलों में एक बच्चे की हालत गंभीर है। मौके पर पारा और आसपास के थाने की पुलिस पहुंच गई है। पुल‍िस की टीम ने घायलों को लोकबंधु अस्पताल (Hospital) पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें-लखनऊ में सपा के बड़े नेता ने खुद को मारी गोली, ये वजह आई सामने

पुलिस ने बताया कि रव‍िवार की सुबह बस (Double decker bus) दिल्ली से लखनऊ की ओर आ रही थी। बस में करीब 40 से ज्यादा सवारी सवार थी। बस तिकुनिया के पास पहुंची ही थी क‍ि तभी अचानक से मोड़ आने पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे से इलाके में अफरा तफरी का माहौल उत्‍पन्‍न हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और सभी को बाहर निकालना शुरू कर दिया। तब तक पारा, दुबग्गा और तालकटोरा थाने से पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।

पुल‍िस ने घायलों को लोक बंधु अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। उन्हीं में से एक यात्री ने बताया कि चालक ने (Double decker bus) बस किसी और को चलाने को दे दी थी। इस मामले में डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है। एक बच्चा ज्यादा चोटिल हो गया है। उसका इलाज चल रहा है। चालक की तलाश में पुल‍िस की टीम को लगाया है। साथ ही सभी जानकारी के लिए बस एजेंसी से संपर्क किया जा रहा है।

लोगों ने बताया कि बस ओवरलोड थी। ऊपर की तरफ काफी सामान रखा गया था। (Double decker bus) बस रास्‍ते में भी कई जगह अन‍ियंत्र‍ित हो चुकी थी। हालांक‍ि उस समय हादसा नहीं हुआ था। सवारी से पूछताछ करने पर पता चला कि कई लोग महाकुंभ में संगम स्‍नान करने जाने के लिए बैठे थे। साथ ही कई लोग बाराबंकी, सुलतानपुर समेत अन्य जिले के थे।

Tag: #nextindiatimes #Doubledeckerbus #Lucknow #Mahakumbh

RELATED ARTICLE

close button