40.5 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

मुख्यमंत्री के लिए मंगवाए समोसे खा गए पुलिसवाले, CID ने की जांच

शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) के लिए एक कार्यक्रम के दौरान लाए गए नाश्ते परोसने में अनियमितता से जुड़े मामले में CID ​​जांच बैठा दी गई है। समोसे (samosa) गलती से मुख्यमंत्री की जगह उनके सुरक्षाकर्मियों को परोस दिए गए, जिसकी CID ​​ने जांच की। रिपोर्ट में इस गलती का कारण समन्वय की कमी बताया गया है।

यह भी पढ़ें-‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’…CM योगी के बयान पर सपा ने लगाई होर्डिंग, गरमाई सियासत

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर BJP ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा है और कहा है कि उसे प्रदेश के विकास कार्यों की बजाय सीएम के नाश्ते की चिंता है। मामले के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री 21 अक्टूबर को CID ​​मुख्यालय शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के दौरे के लिए शहर के लक्कड़ बाजार स्थित एक रेस्टोरेंट से समोसे (samosa) और केक के तीन डिब्बे मंगवाए गए थे लेकिन ये नाश्ते सीएम की जगह उनकी सुरक्षाकर्मियों को परोसे गए।

CID ​​के डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी ने इस अनियमितता की जांच की। जांच में पता चला कि केवल एसआई को ही पता था कि ये डिब्बे विशेष रूप से मुख्यमंत्री के लिए हैं। जब इन्हें महिला इंस्पेक्टर (inspector) को सौंपा गया तो उसने किसी वरिष्ठ अधिकारी से पुष्टि नहीं की और इन्हें नाश्ते के लिए जिम्मेदार यांत्रिक परिवहन (एमटी) अनुभाग को भेज दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि समन्वय की यह कमी इस गलती का एक महत्वपूर्ण कारण थी।

इस बीच शुक्रवार को जब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) से मीडिया ने इस विवाद के बारे में पूछा तो उन्होंने सवाल का जवाब देने की बजाय धन्यवाद कहा और सवाल को टाल दिया। BJP ने इस घटना पर सरकार पर निशाना साधा है। BJP विधायक एवं मीडिया विभाग प्रभारी रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता परेशान है और मजेदार बात यह है कि सरकार को मुख्यमंत्री के समोसे (samosa) की चिंता है। ऐसा लगता है कि सरकार को किसी विकास कार्य की चिंता नहीं है, उसे सिर्फ खाने की चिंता है।

Tag: #nextindiatimes #CID #samosa #CMSukhu

RELATED ARTICLE

close button