22.8 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

डुमरियागंज में थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन, डीआईजी ने सुनीं समस्याएं

सिद्धार्थनगर। जिले के डुमरियागंज (Dumariaganj) थाने में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान डीआईजी बस्ती (DIG Basti) ने होली (Holi) को लेकर लोगों से खास अपील की। बता दें होली पर्व को लेकर लगातार धर्मगुरु और संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक की जा रही है।

यह भी पढ़ें-मैनपुरी में आधा दर्जन लोगों को रौंदते हुए भागा ट्रक, एटा टोल प्लाजा पर दबोचा गया

बस्ती रेंज के डीआईजी (DIG Basti) दिनेश कुमार ने सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज (Dumariaganj) थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में शिरकत की। उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। डीआईजी कुमार ने बताया कि अधिकतर शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं। उन्होंने इन मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए एक विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए।

डुमरियागंज (Dumariaganj) थाने में डीआईजी (DIG Basti) दिनेश कुमार ने सभी पर्वों को सकुशल संपन्न करने की लोगों से अपील की है। उन्होंने आगे बताया कि होली (Holi) पर्व के दिन जुम्मे की नमाज को लेकर धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर होली के जुलूस की टाइमिंग को आगे बढ़कर जुम्मे की टाइमिंग को डिले किया गया है।

होली (Holi) त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय है। डीआईजी ने बताया कि धर्मगुरुओं और प्रमुख नागरिकों के साथ लगातार बैठकें की जा रही हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। कार्यक्रम में एएसपी सिद्धार्थ, एसडीएम संजीव दीक्षित, सीओ बृजेश वर्मा और थाना प्रभारी डुमरियागंज एस एस तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Dumariaganj #Holi

RELATED ARTICLE

close button