23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने चटकाई लाठियां, कई घायल

Print Friendly, PDF & Email

पटना। पटना में BPSC ऑफिस (BPSC office) के बाहर प्रदर्शन (protest) कर रहे teacher अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। सोमवार को TRE-3 (teacher recruitment exam) में वन कैंडिडेट वन रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी बीपीएससी दफ्तर (BPSC office) के बाहर पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें-मंत्री जी देते रहे भाषण और मंच पर ही सो गए JDU विधायक गोपाल मंडल

दरअसल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सैकड़ो की संख्या में शिक्षक (teacher) अभ्यर्थी राज्य के विभिन्न जिलों से सोमवार को पटना पहुंच गए। बीपीएससी कार्यालय (BPSC office) से कुछ दूर पर सैकड़ो की संख्या में टीचर भर्ती कैंडिडेट जमा हो गए और जुलूस की शक्ल में बीपीएससी (BPSC office) की ओर बढ़ने लगे। शिक्षकों (teacher) के ऐलान के कारण पुलिस पहले से तैनात थी।

पुलिस ने जब सचिवालय के पास उन्हें बलपूर्वक रोकने की कोशिश की तो नोक झोंक शुरू हो गई। शिक्षक (teacher) अभ्यर्थी पीछे हटने को तैयार नहीं थे। वे बीपीएससी कार्यालय (BPSC office) पर पहुंचकर घेराव और प्रदर्शन करना चाहते थे। पुलिस के रोकने पर जब उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुई तो सुरक्षा बलों ने लाठी चार्ज कर दिया। प्रदर्शन कर रहे शिक्षक (teacher) अभ्यर्थियों को पुलिस वालों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इस दौरान कई प्रदर्शनकारी सड़क पर गिर गए और उन्हें चोट आई।

बता दें कि टीआरई-3 (teacher recruitment exam) से जुड़े अभ्यर्थी वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन (protest) कर रहे थे। एक प्रदर्शनकारी (teacher) ने बताया कि हमें आगे नहीं जाने दिया जा रहा। हम पर लाठीचार्ज (Bihar Lathi charge) की गई। हमारी मांग है कि BPSC TRE-3 में वन कैंडिडेट वन रिजल्ट लागू हो, रिजल्ट से पहले काउंसिलिंग हो, बेलट्रॉन को कोई जिम्मेदारी न दी जाए।

Tag: #nextindiatimes #BPSC #teacher #protest

RELATED ARTICLE

close button