37.1 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

पुलिस ने गैंगस्टर अमृतपाल को मुठभेड़ में किया ढेर

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर जिले के जंडियाला गुरु इलाके में बुधवार को पंजाब पुलिस (Police) के साथ मुठभेड़ में एक गैंगस्टर (gangster) मारा गया। पुलिस ने बताया कि वो अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को दो किलो हेरोइन की बरामदगी के लिए जंडियाला गुरु लेकर आई थी। तभी उसने वहां छिपाई गई पिस्तौल से पुलिस (Police) पर गोली चला दी और भागने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें-लखनऊ: PGI की ओटी में लगी भीषण आग, एक मरीज की मौत

इस दौरान जवाबी कार्रवाई में उसका एनकाउंटर कर दिया है। पुलिस (Police) ने उसे मंगलवार को ही गिरफ्तार किया था। अमृतसर (Amritpal Singh) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सतिंदर सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ के दौरान अमृतपाल ने खुलासा किया कि उसने दो किलोग्राम हेरोइन छिपा रखी है। हम उसे मादक पदार्थ बरामद करने के लिए यहां लेकर आए थे। अमृतपाल (Amritpal Singh) ने यह नहीं बताया था कि उसने वहां कोई हथियार भी छिपाया है।

Amritsar Gangster Encounter: पंजाब के अमृतसर में बड़ा एनकाउंटर; पुलिस ने  वांटेड गैंगस्टर अमृतपाल सिंह उर्फ अमरी को मार गिराया

एसएसपी (SSP) ने बताया कि जब पुलिस दो किलोग्राम हेरोइन जब्त कर रही थी, तभी अमृतपाल (Amritpal Singh) ने 9 मिमी पिस्तौल निकाली और पुलिस पर गोलियां चला दी। इस हमले में एक अधिकारी घायल हो गया और एक अन्य बाल-बाल बचा, क्योंकि गोली उसकी पगड़ी को छूते हुए निकली। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अमृतपाल कथित तौर पर कम से कम चार हत्याओं और दो हत्या के प्रयास के मामलों में शामिल था।

Tag: #nextindiatimes #amratpalsingh #encounter #punjabpolice

RELATED ARTICLE

close button