20 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

हाथरस हादसे के मुख्य आरोपी को कोर्ट से दौड़ाकर बाहर लाई पुलिस, मुंह के बल गिरा

हाथरस। हाथरस (Hathras) सत्संग कांड के आरोपी सेवादार देव प्रकाश मधुकर को हाथरस (Hathras) पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची। हाथरस भगदड़ के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर (Dev Prakash Madhukar) को CJM कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट (court) में मीडिया का जमावड़ा था। पुलिस (police) मीडिया से बचने के लिए मधुकर को पीछे के दरवाजे से दौड़ाकर बाहर लाई, तभी वह मुंह के बल गिर पड़ा।

यह भी पढ़ें-हाथरस हादसे में मैनपुरी से हुई गिरफ्तारी को अखिलेश यादव ने बताया ‘षड्यंत्र’

उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) सत्संग कांड के मुख्य आयोजक आरोपी देव प्रकाश मधुकर (Dev Prakash Madhukar) को पुलिस हाथरस (Hathras) के जिला अस्पताल लेकर पहुंची। यहां जिला अस्पताल में उसका डॉक्टरी कराया गया। डॉक्टरी परीक्षण के बाद जैसे ही देव प्रकाश मधुकर (Dev Prakash Madhukar) पुलिस के साथ बाहर निकला तो सफेद कपड़े से उसका मुंह ढका हुआ था। मीडिया कर्मियों ने उससे पूछा कि इस घटना का जिम्मेदार कौन है? सरेंडर किया या अरेस्ट किया गया तो पुलिसकर्मी (police) आरोपी को भगा कर जीप पर बैठाकर ले गए।

उधर भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने दावा किया था कि उसने सरेंडर किया है। हालांकि, पुलिस (police) ने इस पर अब तक कोई बयान नहीं दिया। मीडिया ने देव प्रकाश मधुकर (Dev Prakash Madhukar) से (Hathras) सत्संग में भगदड़ और अन्य सवाल किए, लेकिन आरोपित ने कुछ जवाब नहीं दिया। पुलिस मीडिया से बचने के लिए मधुकर को पीछे के दरवाजे से दौड़ाकर बाहर लाई, तभी वह मुंह के बल गिर पड़ा।

पुलिसकर्मियों (police) ने उसे तेजी से संभाला और फिर दौड़ाते हुए जीप में बिठाकर ले गए। आरोपित का चिकित्सकीय परीक्षण व कोर्ट में पेश करने के दौरान पुलिस के पसीने छूट गए। बता दें कि (Hathras) भगदड़ के दौरान 121 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी ने न्यायिक जांच आयोग (judicial inquiry) की टीम गठित की थी।

Tag: #nextindiatimes #Hathras #police

RELATED ARTICLE

close button