29 C
Lucknow
Monday, May 12, 2025

एटा में पुलिस और STF की बड़ी कार्रवाई, 3 शातिर असलहा तस्कर गिरफ्तार

एटा। यूपी के एटा (Etah) में पुलिस और STF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। STF ने 3 शातिर असलहा तस्करों को गिरफ्तार भी किया है। ये शातिर असलहा तस्कर (arms smugglers) अपने महंगे शौकों को पूरा करने के लिए अवैध तमंचों को बेचने का काम करते थे।

यह भी पढ़ें-एटा: नाबालिग से युवक ने किया दुष्कर्म, बाग में चारपाई पर इस हाल में मिली बच्ची

एटा के कोतवाली नगर पुलिस और बरेली की STF फील्ड इकाई ने इस दौरान 3 अंतरजनपदीय आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 16 बने-अधबने अवैध शस्त्र, तीन जिंदाबाद व तीन खोखा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण और आवागमन में प्रयोग किए जाने वाला एक ऑटो भी बरामद किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली नगर पुलिस और बरेली STF की फील्ड इकाई ने नगला चंदन में कार्रवाई की। यहां एक मकान में संचालित अवैध शस्त्र फैक्टरी (arms factory) का खुलासा करते हुए दो आरोपी सीनू और मीनू निवासी गांव बांकनेर थाना कोतवाली जिला कासगंज को गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा एक आरोपी मोर सिंह निवासी शांति विहार थाना सुभाष नगर को भी गिरफ्तार किया गया है और उसकी निशानदेही पर ही इस शस्त्र फैक्टरी (arms factory) का खुलासा किया गया है। पुलिस ने फैक्टरी के अंदर से 11 तमंचे 315 बोर, एक तमंचा 32 बोर, 4 तमंचे अधबने 315 बोर, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस 315 बोर, 2 जिंदा व एक खोखा कारतूस 12 बोर के साथ ही तमंचा बनाने के उपकरण और एक ऑटो बरामद किया है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #STF #armssmugglers

RELATED ARTICLE

close button