30.6 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

बजट सत्र से पहले PM मोदी का संबोधन, बोले-‘कुछ लोगों को हुड़दंग की आदत’

नई दिल्ली। अंतरिम बजट 2024 (Interim Budget) गुरुवार 1 फरवरी को पेश होने जा रहा है। बजट पेश होने से पहले आज 31 जनवरी से बजट सत्र (Budget Session) की शुरुआत होगी। बजट सत्र राष्‍ट्रपति के अभिभाषण से शुरू होगा। राष्‍ट्रपति के संबोधन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मीडिया को संबोधित किया है।

यह भी पढ़ें-बजट सत्र से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, पहुंचे सभी राजनीतिक दल

सुबह 11 बजे राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नई संसद में पहली बार दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के सदस्यों को संबोधित करेंगी। संबोधन के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि इस नए संसद भवन में बुलाए गए पहले सत्र के अंत में, संसद ने एक सुंदर निर्णय लिया- नारी शक्ति वंदन अधिनियम। उसके बाद 26 जनवरी को हमने देखा कि देश ने कैसे अनुभव किया नारी शक्ति का सामर्थ्य, उसका शौर्य, उसके संकल्प की ताकत। आज जब बजट सत्र (Budget Session) शुरू होगा तो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मार्गदर्शन और कल जब निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अंतरिम बजट पेश करेंगी- एक प्रकार से ये नारी शक्ति का उत्सव है।

Budget Session: बजट सत्र से पहले पीएम मोदी का अभिभाषण, बोले- भारत के बजट पर दुनिया की निगाहें - डाइनामाइट न्यूज़

पीएम मोदी (PM Modi) ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग आदतन हुड़दंग करते हैं। दस साल में उन्होंने जो किया, वो अपने संसदीय क्षेत्र में 100 लोगों से पूछ लें कि उन्होंने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या किया है, शायद ही कोई क्षेत्र का कोई व्यक्ति बता पाए। पीएम मोदी (PM Modi) ने आगे कहा कि पूर्ण बजट (Budget) हम ही लेकर आएंगे। यह सत्र कुछ लोगों के लिए पश्चाताप का एक अवसर है।

पीएम (PM Modi) ने कहा कि चुनाव के पहले अंतरिम बजट (Budget) पेश करने की परंपरा रही है, इसलिए हम भी परंपरा का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट (Budget) भी हम ही लेकर आएंगे। पीएम (PM Modi) ने कहा कि इस बार देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ‘दिशा-निर्देशक बातें’ लेकर बजट (Budget) पेश करेंगी। मेरा दृढ़ विश्वास है कि देश हर दिन प्रगति की नई ऊंचाइयों को पार करते हुए आगे बढ़ रहा है।

Tag: #nextindiatimes #Budget #PMModi

RELATED ARTICLE

close button