37 C
Lucknow
Saturday, May 18, 2024

TMC पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले- ‘वो CAA को नहीं रोक पाएंगे’

Print Friendly, PDF & Email

कोलकाता। प्रधानमंत्री और शीर्ष भाजपा नेता नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने नादिया जिले के कृष्णानगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल (Trinamool) कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि तृणमूल को 15 सीटें भी नहीं मिलेंगी। इस बार कांग्रेस (Congress) को 50 से भी कम सीटें मिलेंगी। ऐसे में वे सरकार कैसे बनाएंगे? बीजेपी ही सरकार बना सकती है।

यह भी पढ़ें-राहुल ने रायबरेली से दाखिल किया नामांकन, बहन व मां समेत ये लोग रहे साथ

नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने तृणमूल पर हमले तेज करते हुए कहा कि उसने गरीबों के लिए राशन तक नहीं छोड़ा। हर जगह भ्रष्टाचार है। लोगों का तृणमूल (Trinamool) और इंडी गठबंधन से भरोसा उठ गया है। हमारी सरकार मतुआ लोगों को न्याय देने के लिए सीएए लाने की बात कर रही है। सभी ने सोचा कि तृणमूल सीएए (CAA) का समर्थन करेगी लेकिन वे वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। CAA का विरोध कर रहे हैं। तृणमूल (Trinamool) को पता होना चाहिए, वे सीएए (CAA) को नहीं रोक पाएंगे। मतुआ को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसे कोई नहीं रोक सकता।

उन्होंने (PM Modi) कहा कि एक समय बंगाल उद्योग के मामले में इतना आगे था लेकिन कांग्रेस, लेफ्ट और फिर तृणमूल (Trinamool) ने सभी उद्योगों को बर्बाद कर दिया। जहां प्रतिस्पर्धा और दंगे हों, वहां निवेश करने कौन आएगा? आप जानते हैं कि कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश का बंटवारा किया। सीमा के उस पार रह गए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाइयों का क्या दोष था?

आगे प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि ऐसे हर व्यक्ति की पीड़ा को दूर करने के लिए ही हमारी सरकार में सीएए (CAA) लाने की हिम्मत थी लेकिन इसका सबसे ज्यादा विरोध तृणमूल (Trinamool) ही कर रही है। बंगाल में तोलाबाजी (जबरन वसूली) और दंगों की संस्कृति है। यहां कौन निवेश करना चाहेगा? आज देश में कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, गांव, गरीब, किसान और महिलाओं को लेकर कितना काम हो रहा है। अगर आपके पास बीजेपी-एनडीए के सांसद हैं तो विकास और तेजी से होगा।

Tag: #nextindiatimes #CAA #PMModi #Trinamool

RELATED ARTICLE