19.2 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

PM मोदी ने कल्कि धाम मंदिर की रखी आधारशिला, गर्भगृह में की पूजा

Print Friendly, PDF & Email

संभल। आज कल्कि धाम (Kalki Dham) ने नया इतिहास रच दिया। प्रधानमंत्री के हाथों भगवान श्री विष्णु के दसवें अवतार श्री कल्कि भगवान के भव्य धाम (Kalki Dham) की आधारशिला रखी गयी। महाकाल उज्जैन से आए पंडितों की ओर से स्वस्ति वाचन, मंत्रोच्चार किया गया। प्रधानमंत्री (PM Modi) गर्भ गृह में प्रवेश कर अनुष्ठान को छह मिनट में पूर्ण हुआ।

यह भी पढ़ें-सीएम योगी के साथ मंत्री-विधायकों ने किए दर्शन, फूलों से हुआ स्वागत

प्रधानमंत्री के शिलान्यास स्थल पर पूजा के दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने श्री कल्कि धाम (Kalki Dham) मंदिर के गर्भगृह में पूजा कर मंदिर का शिलान्यास किया। उसके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, श्री कल्कि धाम (Kalki Dham) पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम थे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) जनता को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंच चुके हैं। पीएम का मंच पर सीएम योगी ने स्वागत किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी का संभल की धरती पर स्वागत है। अयोध्या में पांच सौ साल के इंतजार को समाप्त करने के बाद प्रभु श्रीराम लला के भव्य मंदिर को बनाने और रामलला को विराजमान कराने के बाद पहली बार संयुक्त अरब अमीरात में भगवान श्रीनारायण का मंदिर का उद्घाटन हुआ। इसके बाद पीएम मोदी (PM Modi) संभल आए हैं। पिछले दस वर्षाें में एक भारत का दर्शन किया है।

कल्कि धाम (Kalki Dham) में पत्रकार वार्ता के दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) देश के 140 करोड़ की जनता के पुजारी हैं। वह देश की जनता के पुजारी हैं, भारत की मिट्टी के पुजारी हैं। मां भारती के पुजारी हैं। भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए वह दिन-रात एक कर चुके हैं। कुछ नेता हैं जिन्हें विकसित भारत की विकास यात्रा पसंद नहीं है। कमलनाथ के भाजपा (BJP) में आने के संभावना पर कहा कि अभी देखिए बहुत कुछ होना है।

Tag: #nextindiatimes #KalkiDham #PMModi #BJP

RELATED ARTICLE

close button