33.8 C
Lucknow
Thursday, May 15, 2025

PM मोदी ने जेड मोड़ सुरंग का किया उद्घाटन, अब कश्मीर में बढ़ेगी रफ्तार

कश्मीर। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार 13 जनवरी 2025 को जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले के सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग (Z-Morh tunnel) का उद्घाटन किया। सामरिक दृष्टि से इस सुरंग को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह सुरंग जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के साथ-साथ भारत के लिए भी कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।

यह भी पढ़ें-‘रुको, सोचो और…’, डिजिटल अरेस्ट को लेकर PM Modi ने किया सावधान

पीएम के दौरे को देखते हुए जेड-मोड़ सुरंग (Z-Morh tunnel) के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। सुरंग के उद्घाटन के दौरान केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, राज्य मंत्री (पीएमओ) डॉ. जितेंद्र सिंह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मौजूद रहे। बता दें कि सोनमर्ग सुरंग (Z-Morh tunnel) श्रीनगर-सोनमर्ग राजमार्ग के उस हिस्से को बाईपास करेगी जो सर्दियों के महीनों में हिमस्खलन और भारी बर्फबारी के कारण बंद रहता है।

राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (NHIDCL) ने APCO इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 2,700 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित Z-मोड़ सुरंग की देखरेख की थी। सुरंग का निर्माण 2018 में शुरू हुआ था। सुरंग सोनमर्ग को सभी मौसमों में पर्यटन स्थल बनाएगी, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा और लद्दाख क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन और यातायात, अमरनाथ यात्रा और व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा।

यह सुरंग (Z-Morh tunnel) जम्मू और कश्मीर के गंदेरबल में गगनगैर और सोनमर्ग के बीच 6.5 किमी लंबी 2-लेन की सड़क सुरंग है। इसे Z-मोड़ सुरंग इसलिए कहा जाता है क्योंकि सुरंग ने सड़क के Z-आकार वाले हिस्से को बदल दिया है। 6.5 किमी लंबी सुरंग को पार करने में केवल 15 मिनट लगते हैं। जबकि पहाड़ियों पर ऊपर-नीचे टेढ़ी-मेढ़ी सड़क पर घंटों लगते हैं। ज़ोजिला दर्रे पर बनाई जा रही ज़ोजिला सुरंग और जेड-मोड़ सुरंग से लद्दाख क्षेत्र की यात्रा सुरक्षित हो जाएगी और संभवतः पूरे साल यात्रा हो सकेगी।

Tag: #nextindiatimes #PMModi #ZMorhtunnel

RELATED ARTICLE

close button