31 C
Lucknow
Sunday, May 11, 2025

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खात्मे को लेकर PM मोदी ने सेना को दे दी खुली छूट

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से हो रहे सिलसिलेवार आतंकी हमलों (terrorist attack) को देखते हुए प्रशासन अब एक्शन मोड में आ गया है। सूत्रों की माने तो मोदी सरकार (PM Modi) ने आतंकियों के खात्मे को लेकर खाका तैयार कर लिया है। पीएम मोदी (PM Modi) ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें-रियासी के बाद अब कठुआ और डोडा में भी आतंकी हमला, एक आतंकी ढ़ेर

दरअसल जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और अन्य अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात की पूरी जानकारी दी गई और उन्हें आतंकवाद (terrorism) विरोधी प्रयासों से अवगत कराया गया। पीएम मोदी (PM Modi) ने बैठक में आतंकवाद (terrorism) के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बैठक में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। प्रधानमंत्री ने आतंकी हमलों (terrorist attack) को लेकर अमित शाह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मिले और उनसे बात की। मोदी ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की तैनाती और रणनीति के बारे में जानकारी ली। एलजी मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने प्रधानमंत्री को जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात के बारे में अवगत कराया।

बता दें कि पिछले 4 दिनों में जम्मू-कश्मीर में चार जगहों रियासी, कुठा और डोडा जिले में आतंकी हमले (terrorist attack) हुए हैं। इन आतंकी हमलों में 9 लोगों और एक सुरक्षाकर्मी की जान चली गई। इसके अलावा कई सुरक्षाकर्मी और अन्य लोग घायल भी हुए हैं। डोडा जिले में हुए आतंकी हमलों (terrorist attack) के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस (Police) ने गुरुवार को चार आतंकियों के स्केच जारी किए। इसके साथ ही इन आतंकियों की सूचना देने पर इनाम की भी घोषणा की गई है। पुलिस ने इन आतंकियों की पुख्ता सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये (प्रत्येक को 5 लाख रुपये) का इनाम देने की भी घोषणा की।

Tag: #nextindiatimes #PMModi #terroristattack

RELATED ARTICLE

close button