30 C
Lucknow
Wednesday, May 7, 2025

पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार दाखिल किया नामांकन

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन (nomination) पत्र दाखिल किया। सफेद कुर्ता-पायजामा और नीली सदरी पहने मोदी अपना नामांकन (nomination) पत्र दाखिल करने के लिए वाराणसी (Varanasi) जिलाधिकारी के कार्यालय (कलेक्ट्रेट) पहुंचे।

यह भी पढ़ें-BJP प्रत्याशी माधवी लता पर FIR दर्ज, मुस्लिम वोटर का बुर्का हटवाया, ID की चेक

इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। मोदी (PM Modi) ने नामांकन (nomination) पत्र दाखिल करने से पहले उनका स्वागत करने के लिए एकत्र भीड़ की ओर हाथ हिला कर उनका अभिवादन किया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा ‘‘काशी के साथ मेरा रिश्ता अनूठा, अभिन्न और अतुलनीय है… मैं कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।”

पीएम मोदी (PM Modi) ने वाराणसी (Varanasi) लोकसभा क्षेत्र से नामांकन (nomination) दाखिल करने से पहले मंगलवार को सुबह गंगा नदी के तट पर दशाश्वमेध घाट पर पूजा की और काल भैरव मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आरती भी की। वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा।

पीएम मोदी (PM Modi) के नामांकन के लिए चार प्रस्तावक पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर रहे। दरअसल चुनाव में प्रस्तावक के बिना किसी उम्मीदवार का नामांकन (nomination) अधूरा माना जाता है। रिटर्निंग ऑफिसर को प्रस्तावकों के हस्ताक्षर सत्यापित करने होते हैं। पीएम मोदी (PM Modi) ने सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान से दर्शन पूजन किया था। वह शाम को करीब छह किलोमीटर का रोड शो पूरा करने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे।

Tag: #nextindiatimes #PMModi #nomination #varanasi

RELATED ARTICLE

close button