29.5 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

PM मोदी को चुना गया NDA संसदीय दल का नेता, इनका भी मिला समर्थन

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की संसदीय दल की बैठक पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में चल रही है। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। इससे पहले NDA संसदीय दल की बैठक में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सबसे पहले संविधान को माथे से लगाकर प्रणाम किया।

यह भी पढ़ें-शुरू होने वाली है NDA की बड़ी बैठक, मंत्रालयों के बंटवारे पर बनेगी सहमति

राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका अमित शाह, टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू, जेडीयू के नीतीश कुमार, जेडीएस के कुमारस्वामी, शिवसेना के एकनाथ शिंदे और एलजेपी के चिराग पासवान समेत तमाम नेताओं ने समर्थन किया। वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि भारत आज इतिहास बना रहा है। एनडीए (NDA) एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।

उन्होंने नरेंद्र मोदी (PM Modi) को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपना अथक प्रयास, अथक परिश्रम और हर पल देश की सेवा में समर्पित किया है। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। अमित शाह ने इसका समर्थन किया और नितिन गडकरी ने प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसके बाद एनडीए (NDA) की सहयोगी टीडीपी के नेता चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नाम का प्रस्ताव रखा और इसका समर्थन किया।

गौरतलब है कि एनडीए की बैठक में एनडीए (NDA) के सभी 293 सांसद, राज्यसभा सांसद और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मौजूद हैं। माना जा रहा है कि संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए (NDA) की बैठक खत्म होने के बाद गठबंधन के नेता आज ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। नरेंद्र मोदी (PM Modi) 9 जून को शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #NDA #PMModi

RELATED ARTICLE

close button