नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने दिल्ली को आज चार परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत कॉरिडोर (Namo Bharat Corridor) के नए रूट का उद्घाटन शामिल है। विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद पीएम मोदी रोहिणी (Rohini) के जापानी पार्क पहुंचे और परिवर्तन रैली को संबोधित किया। उनके साथ शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-‘रुको, सोचो और…’, डिजिटल अरेस्ट को लेकर PM Modi ने किया सावधान
इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही हैं, आपदा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे। पीएम मोदी ने जनसभा के दौरान लोगों के साथ इस नारे को दोहराया। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली विकास की धारा चाहती है। BJP सेवा भाव से काम करने वाली पार्टी है, BJP सपनों को पूरा करने की पार्टी है। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली को दुनिया के 20 शहरों में एक बनाना हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि दिल्ली गरीब और मिडिल क्लास के सपनों को पूरा करने वाला शहर बने।
पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने संबोधन में कहा कि राजनीति में नीति,नीयत,निर्णय और निष्ठा बहुत महत्वपूर्ण होता है। आपदा वालों की नीयत देख लीजिए…आज इनके नेताओं पर करोड़ों के घोटाले के मुकदमे हैं। शराब घोटाला किसने किया- आपदा वालों ने। स्कूल घोटाला किसने किया- आपदा वालों ने। प्रदूषण के नाम पर किसने करोड़ों का खेल किया- आपदा वालों ने। अनैतिकता के साथ कारनामे करने वाले लोग दिल्ली में आपदा में घेर करके तबाही की ओर ले जा रहे हैं। उनकी वो सारी बातें जो पार्टी के जन्म से पहले कहते थे, वह सब कुछ धरा का धरा रह गया है।

मोदी (PM Modi) ने आगे कहा कि मैं दिल्लीवालों को विश्वास दिलाने आया हूं कि भाजपा सरकार में दिल्ली में जनहित की कोई योजना बंद तो नहीं होगी, लेकिन उसमें बेईमानों का जो ठेका है न,उनको बाहर निकाला जाएगा। पिछले 10 साल में राज्य सरकार की जो योजनाएं सिर्फ कागज पर चली हैं,जिन योजनाओं में आपदा वालों ने जनता का पैसा लूटा है,उन्हें भी BJP सरकार की ओर से पूरी ईमानदारी के साथ और ये आपदा वालों को भगा करके ईमानदार लोगों को बैठाकर कल्याण के काम आगे बढ़ाए जाएंगे।
Tag: #nextindiatimes #PMModi #AAP