नेपाल। 19 लोगों को लेकर एक विमान (Plane) बुधवार को नेपाल के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Airport) पर उड़ान भरने की कोशिश के दौरान रनवे (runway) से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाल टेलीविजन ने कहा कि विमान (Plane) घरेलू सौर्या एयरलाइन का है और काठमांडू (Kathmandu) से पोखरा के रिसॉर्ट शहर की ओर जा रहा था।
यह भी पढ़ें-पाकिस्तान में सऊदी एयरलाइंस के प्लेन में लगी आग, मची अफरा-तफरी
नेपाल के काठमांडू (Kathmandu) हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 18 लोगों की मौत हो गई। विमान (Plane) में कुल 19 लोग सवार थे। फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह (runway) पर कैसे फिसला या कोई हताहत हुआ या नहीं। त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा बंद कर दिया गया है और आपातकालीन कर्मचारी काम कर रहे हैं। विमान (Plane) में केवल एयरलाइन का तकनीकी स्टाफ सवार था।

टीआईए के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने कहा कि विमान में कोई यात्री नहीं था, लेकिन विमान (Plane) में कुछ तकनीकी कर्मचारी (technical staff) सवार थे। हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान (Plane) के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है। पुलिस और दमकलकर्मी (firefighters) दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। फिलहाल यात्रियों की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद किए गए हैं। जहाज (Plane) के कैप्टन एमआर शाक्य को अस्पताल ले जाया गया है। हवाई अड्डे पर धुएं का घना गुबार देखा गया। पुलिस और दमकलकर्मी (firefighters) दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। हादसे के बाद काठमांडू (Kathmandu) के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एहतियातन बंद कर दिया गया है।
Tag: #nextindiatimes #Kathmandu #Plane