36.9 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

PDM गठबंधन ने 7 सीटों पर प्रत्याशी किए घोषित, जानें किन्हें मिला टिकट

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) 2024 का बिगुल बज चुका है। उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) सम्पन्न होंगे। इस बार एनडीए (NDA) और I.N.D.I.A. गठबंधन के बीच मुकाबला होने जा रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में एक तीसरा मोर्चा PDM भी विकल्प के रूप में खड़ा हो गया है और चुनाव के मैदान में आज अपने उम्मीदवार भी उतार दिए।

यह भी पढ़ें-RJD का घोषणापत्र जारी, 200 यूनिट फ्री बिजली समेत ये हैं तेजस्वी के 24 वादे

ओवैसी और पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) के PDM ने शनिवार को प्रदेश की कुल 7 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। PDM गठबंधन की ओर से 13 अप्रैल को उम्मीदवारों (candidates) की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें प्रदेश की 7 लोकसभा सीट प्रत्याशियों (candidates) की घोषणा की गई है। बरेली सीट पर सुभाष पटेल को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

इसके साथ ही PDM ने हाथरस लोकसभा सीट से डॉ. जयवीर सिंह धनगर को कैंडिडेट घोषित किया गया है। जबकि फिरोजाबाद सीट से एडवोकेट प्रेम दत्त बघेल को प्रत्याशी (candidate) बनाया गया है। ऐसे ही रायबरेली सीट पर हाफिज मोहम्मद मोबीन को उम्मीदवार घोषित किया गया है। फतेहपुर लोकसभा सीट से रामकिशन पाल को उम्मीदवार (candidate) बनाया गया है। जबकि भदोही सीट से प्रेमचंद बिना को प्रत्याशी घोषित किया गया है। चंदौली लोकसभा सीट से जवाहर बिंद PDM के संयुक्त उम्मीदवार होंगे।

बता दें कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के पीडीए के जवाब में अपना दल कमेरावादी ने तीन और पार्टियों के साथ मिलकर पीडीएम (PDM) न्याय मोर्चा का गठन किया है। इस गठबंधन में अपना दल कमेरावादी, ए.आई.एम.आई.एम., राष्ट्र उदय पार्टी एवं प्रगतिशील मानव समाज पार्टी शामिल हैं। यह PDM गठबंधन यूपी की कई सीटों पर अपने प्रत्याशी (candidate) उतारेगा।

Tag: #nextindiatimes #PDM #candidate #ELECTION

RELATED ARTICLE

close button