32 C
Lucknow
Friday, October 18, 2024

संसद सुरक्षा चूक: बरामद हुए आरोपियों के मोबाइल, अब खुलेगा पूरा राज !

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। देश की सबसे सुरक्षित जगहों में शुमार संसद की सुरक्षा (Parliament Security) में सेंध लगाने के मामले में आरोपियों के बारे में लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, पुलिस (police) ने सभी आरोपियों के फोन के पार्ट्स राजस्थान (Rajasthan) से बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें-संसद घुसपैठ मामला: आरोपी नीलम के माता-पिता पहुंचे कोर्ट, की ये मांग

सभी फोन जली हुई हालत में मिले हैं। दिल्ली पुलिस (police) के सूत्रों का हवाले से पता चला है कि सभी आरोपियों के फोन ललित झा के पास थे। गिरफ्तार किए गए छठे आरोपित महेश कुमावत का भी पुलिस (police) को कोर्ट से सात दिन का रिमांड मिल गया है। अब तब छह आरोपित सागर, मनोरंजन, नीलम आजाद, अमोल शिंदे, ललित झा और महेश गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

parliament security breach what was the motive of the accused what secret  accused hiding prt | संसद की सुरक्षा तोड़ने के पीछे क्या था आरोपियों का  मकसद, कहां गया उनका फोन, क्या '

ललित झा को दिल्ली पुलिस (police) मास्टरमाइंड मान रही है। ललित ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में भारत को बम की जरूरत है… लिखा था। उक्त पोस्ट की दिल्ली पुलिस (police) ने गहन जांच शुरू कर दी है। हरियाणा (Haryana) के जींद की नीलम से मिलने के लिए भाई रामनिवास ने अदालत की शरण ली है। नीलम से मुलाकात करने और एफआइआर (FIR) की कापी लेने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर की है। इस पर 18 दिसंबर को सुनवाई होगी। वह शुक्रवार को दिल्ली में बहन से मिलने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने मिलने नहीं दिया।

वहीं स्पेशल सेल (Special Cell) को जांच के दौरान मालूम हुआ है कि आरोपी एक-दूसरे से इंस्टाग्राम पर बनाए गए भगत सिंह फैन पेज के जरिए मिले थे। जांच के दौरान पता चला है कि इस पेज को देशभक्त88 नाम के हैंडल से बनाया था। इसके साथ ही इस पेज में देश के युवाओं को जोड़ने की अपील भी की गई थी। पेज पर की गई एक पोस्ट में कहा गया है कि वह लोग बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) से नहीं जुड़े हैं। वह क्रांति करना चाहते हैं और उसके लिए युवा उनके साथ जुड़ें। पुलिस (police) ने बताया है कि यह लोग अब तक कई युवाओं का ब्रेनवाश कर चुके हैं और उन्हें अपने साथ जोड़ चुके हैं।

Tag: #nextindiatimes #police #haryana #FIR

RELATED ARTICLE

close button