28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

पेरिस ओलंपिक का हुआ शानदार आगाज, सीन नदी पर हुए रंगारंग कार्यक्रम

Print Friendly, PDF & Email

पेरिस। ओलंपिक 2024 (Paris Olympics) का आगाज हो गया है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में रंगारंग कार्यक्रम, संगीत, नृत्य और साहित्य के साथ फ्रांसीसी जुनून का नजारा पूरी दुनिया ने देखा। करीब चार घंटे चली सेरेमनी (opening ceremony) में पॉप स्टार लेडी गागा, आया नाकामुरा जैसे सुपर स्टार्स ने परफॉर्म किया। बारिश ने इन परफॉर्मेंस में चार-चांद लगाया।

यह भी पढ़ें-Paris Olympics 2024: आज होगा खेलों के महाकुंभ का आगाज

साथ ही ओलिंपिक (Paris Olympics) मशाल लिए एक मिस्टीरियस मैन आकर्षण का केंद्र रहा। शुक्रवार शाम एक शानदार (Paris Olympics) ओपनिंग सेरेमनी के साथ पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) का भव्य आगाज हो चुका है। यह पहला मौका रहा, जब किसी स्टेडियम से बाहर ओपनिंग सेरेमनी (opening ceremony) हुई। कार्यक्रम की शुरुआत ग्रीस के प्रतिनिधियों द्वारा नदी में नावों पर राष्ट्रों की परेड में लगभग 200 देशों के एथलीटों का नेतृत्व करने के साथ हुई।

भारतीय दल 84वें नंबर पर आया। इसमें पीवी सिंधु और शरत कमल तिरंगा थामे नजर आए। सबसे अंत में मेजबान फ्रांस का दल आया। (Paris Olympics) खिलाड़ी सीन नदी (Seine River) में नाव के सहारे परेड करते नजर आए। इसमें 200 से ज्यादा देशों के करीब 7,000 से ज्यादा खिलाड़ियों (players) ने हिस्सा लिया। भारत के लिए पीवी सिंधु और शरत कमल ध्वजवाहक रहे। ओपनिंग सेरेमनी के साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 की आधिकारिक रूप से शुरुआत हो गई है।

आम तौर पर स्टेडियम में होने वाली देशों की (Paris Olympics) परेड की परंपरा से अलग यहां छह किलोमीटर की परेड आस्टरलिज ब्रिज से शुरू हुई जिसमें 85 नावों में 205 देशों के 6800 से अधिक खिलाड़ी सवार थे और एक शरणार्थी ओलंपिक टीम भी थी। भारी संख्या में खिलाड़ियों (players) ने कल स्पर्धायें होने के कारण उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लिया। समारोह में हिन्दी का पुट भी देखने को मिला जो ‘सिस्टरहुड’ शीर्षक से पेश किये गए कार्यक्रम में मशहूर फ्रेंच महिलाओं के योगदान को याद करने के लिये छह भाषाओं में बनाये गए इंफो ग्राफिक्स की एक भाषा थी।

Tag: #nextindiatimes #ParisOlympics #openingceremony

RELATED ARTICLE

close button