28.1 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

पाकिस्तानी एक्टर तलत हुसैन का निधन, PM शहबाज शरीफ ने दी श्रद्धांजलि

पाकिस्तान। पाकिस्तान (Pakistan) के दिग्गज अभिनेता रहे तलत हुसैन (Talat Hussain) का निधन हो गया है। रविवार को अभिनेता ने 83 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। तलत हुसैन (Talat Hussain) लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह कुछ दिनों से कराची (Karachi) के निजी अस्पताल में भर्ती थे। वहां उनका इलाज चल रहा था।

यह भी पढ़ें-फेमस टीवी अभिनेता फिरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन

लंबी बीमारी के बीच रविवार को दिग्गज अभिनेता तलत हुसैन (Talat Hussain) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। आर्ट्स काउंसिल ऑफ पाकिस्तान (एसीपी) के अध्यक्ष अहमद शाह ने अभिनेता के निधन की पुष्टि की है। अहमद शाह (Ahmed Shah) ने तलत हुसैन (Talat Hussain) के निधन पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने दिवंगत अभिनेता के बारे में कहा, “सदियों के बाद तलत हुसैन (Talat Hussain) जैसा अभिनेता पैदा होता है।”

तलत हुसैन (Talat Hussain) के निधन पर कई बड़ी हस्तियों ने दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “पाकिस्तानी टेलीविजन, थिएटर, फिल्म और रेडियो के लिए उनकी सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा। उनके निधन से जो खालीपन आया है, उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता।”

अदनान सिद्दीकी ने भी अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए एक तस्वीर एक्स पर शेयर की है और कैप्शन में लिखा, “तलत हुसैन (Talat Hussain) के निधन से महसूस हो रहा है कि मुझे कुछ पर्सनल लॉस हुआ है। जब मैंने अपना पहला ड्रामा ख्वाबों की जंजीर किया तो वह सिर्फ को-स्टार के रूप में नहीं बल्कि मार्गदर्शक के रूप में भी मेरे लिए मौजूद रहे।” भले ही तलत हुसैन (Talat Hussain) पाकिस्तान की नामी हस्तियों में शुमार थे, लेकिन उनका भारत से भी खास कनेक्शन था। दिल्ली उनकी जन्मभूमि थी। भारत-पाकिस्तान (Pakistan) के विभाजन के बाद वह अपने परिवार के साथ कराची में शिफ्ट हो गये थे। वहां उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड में नाम कमाया।

Tag: #nextindiatimes #TalatHussain #pakistan

RELATED ARTICLE

close button