44 C
Lucknow
Sunday, June 16, 2024

फेमस टीवी अभिनेता फिरोज खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। टेलीविजन इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। जाने-माने अभिनेता और मिमिक्री आर्टिस्ट फिरोज खान (Firoz Khan) का निधन हो गया है। उनकी मौत से शोक की लहर दौड़ गई। फिरोज खान (Firoz Khan) को अमिताभ बच्चन का डुप्लीकेट कहा जाता था। वो हूबहू बिग बी की तरह ही मिमिक्री और एक्टिंग करते थे।

यह भी पढ़ें-‘टाइटैनिक’ फेम एक्टर बर्नार्ड हिल का हुआ निधन, दुःखी हुए फैंस

इस वजह से वह अपने प्रशंसकों के बीच फ़िरोज़ खान (Firoz Khan) ”अमिताभ डुप्लीकेट” के नाम से मशहूर थे। उन्होंने कई धारावाहिकों (serials) और फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ”भाभीजी घर पर हैं”, ”जीजा जी छत पर हैं”, ”साहब बीबी और बॉस”, ”हप्पू की उलटन पलटन” और ”शक्तिमान” जैसे सीरियल्स (serials) में काम किया है।

इसके अलावा वह सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) के सुपरहिट गाने ”थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे” में भी नजर आए थे। बता दें, फिरोज खान (Firoz Khan) पिछले कुछ दिनों से बदांयू में रह रहे थे। वहां रहते हुए उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उनके वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर भी वायरल होते रहते हैं। फ़िरोज़ (Firoz Khan) ने आखिरी बार 4 मई को बदायू में एक मतदाता महोत्सव में प्रस्तुति दी थी। उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा।

उनके निधन से कला जगत में शोक फैल गया है। फिरोज खान (Firoz Khan) का सोशल मीडिया (social media) पर अच्छा फैन बेस है। दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम जैसे सेलिब्रिटी भी उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है। वह बिग बी के डुप्लीकेट कहे जाते हैं। सोशल मीडिया (social media) पर उन्होंने बिग बी की नकल करते हुए कई वीडियोज शेयर किये हैं।

Tag: #nextidndiatimes #FirozKhan #socialmedia

RELATED ARTICLE