13.7 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

विमान से उतरते हुए गिर पड़े पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, पैर फ्रैक्चर

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। विमान से उतरते वक्त पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का पैर फ्रैक्चर हो गया है। यह घटना बुधवार रात की है। दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान से उतरते वक्त जरदारी को चोट लगी है।

यह भी पढ़ें-बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने लिया संन्यास

पाकिस्तान के राष्ट्रपति कार्यालय ने गुरुवार रात इस बात की पुष्टि की। राष्ट्रपति कार्यालय के बयान के अनुसार गिरने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उनके पैर में प्लास्टर लगाया है। डॉक्टरों के अनुसार एक महीने तक प्लास्टर चढ़ा रहेगा। हालांकि खतरे की कोई बात नहीं है।

प्लास्टर चढ़ाने के बाद डॉक्टरों ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को घर भेज दिया है। उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह भी दी गई है। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक आसिफ अली जरदारी को पहले भी कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। पिछले साल मार्च में उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अपनी एक आंख की सर्जरी भी करवाई थी।

2022 में उन्हें एक हफ्ते तक कराची के डॉ. जियाउद्दीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय जरदारी सीने के संक्रमण से जूझ रहे थे। हालांकि जरदारी के निजी डॉक्टर और करीबी डॉ. असीम हुसैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जरदारी का स्वास्थ्य अच्छा है। पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो आसिफ अली जरदारी के बेटे हैं।

Tag: #nextindiatimes #pakistan #asifalizardari

RELATED ARTICLE

close button