नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भाजपा (BJP) पर असली वोट काटने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। रविवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि BJP दिल्ली में वोट कटवा रही है, असली वोटरों के वोट काटने की साजिश रची जा रही है।
यह भी पढ़ें-CM केजरीवाल बोले-‘इस्तीफा नहीं दूंगा’; खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा
उन्होंने कहा कि मेरे नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में इनका (BJP का) ‘ऑपरेशन लोटस’ 15 दिसंबर से चल रहा है। उन्होंने कहा कि इन 15 दिनों में इन्होंने करीब पांच हजार वोट लिस्ट से कटवाने और 7500 वोट जुड़वाने के लिए आवेदन किया है। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आगे कहा कि आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मेरी विधानसभा में कुल वोटों की संख्या 1 लाख 6 हजार है। इसमें से ये 5 प्रतिशत वोट कटवा रहे हैं और 7.5 प्रतिशत वोट जुड़वा रहे हैं, फिर चुनाव कराने की क्या जरूरत है। अगर ये 12 प्रतिशत वोट इधर से उधर कर देंगे तो चुनाव में क्या बचता है। अकेले एक विधानसभा में 11 हजार वोट कटवा दिए गए।

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि देश में चुनाव के नाम पर एक तरह का खेल चल रहा है। केजरीवाल ने चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर मतदाता आवेदनों में असामान्य वृद्धि पर चिंता जताई है। केजरीवाल ने कहा कि BJP किसी भी तरह से बेईमानी से चुनाव लड़कर चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन दिल्ली की जनता ऐसा नहीं होने देगी। हम उन्हें हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किए गए हथकंडे अपनाकर यहां जीतने नहीं देंगे।
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि 20 अगस्त से 20 अक्टूबर तक दिल्ली में समरी की गई। इसका मतलब है कि चुनाव आयोग घर-घर जाकर समीक्षा करता है, जो मतदाता नहीं हैं उनके नाम काटता है, जो नहीं जुड़े हैं उनके नाम जोड़ता है और फिर उनके वोटर कार्ड बनाता है। उन्होंने कहा कि नाम कटने की शिकायतों में से हमने वेरिफिकेशन किया तो पता चला कि 490 लोग घर पर ही रहते हैं।
Tag: #nextindiatimes #BJP #ArvindKejriwal