26.5 C
Lucknow
Friday, October 18, 2024

सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में टर्बुलेंस से एक यात्री की मौत; 30 घायल

Print Friendly, PDF & Email

बैंकॉक। सिंगापुर की उड़ान (Singapore Airlines) में गंभीर झटकों (turbulence) के कारण एक यात्री की मौत हो गई। वहीं 30 अन्य लोग घायल हो गए। सिंगापुर एरलाइंस ने मौत की पुष्टि की है। घटना के बाद विमान ने बैंकॉक (Bangkok) में इमरजेंसी लैंडिंग की। हवाई जहाज में टर्बुलेंस (turbulence) खतरनाक झटकों को दिखाता है। इसके कारण विमान की ऊंचाई और दिशा में अचानक बदलाव हो सकता है।

यह भी पढ़ें-एयर इंडिया ने कर दी 180 एंप्लॉयी की छंटनी, बताई बड़ी वजह

सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) ने कहा कि उड़ान संख्या SQ321, जिसने सोमवार को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से उड़ान भरी और सिंगापुर की ओर जा रही थी उसे गंभीर अशांति का सामना करना पड़ा। विमान (Singapore Airlines) को बैंकॉक (Bangkok) के सुवर्णभूमि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया, जहां वह मंगलवार को दोपहर 3.45 बजे उतरा। विमान बोइंग 777-300 ईआर में 221 यात्री और 18 चालक दल के सदस्य सवार थे।

मरने वाले यात्री के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए एयरलाइन (Singapore Airlines) ने कहा, ‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि बोइंग में यात्री घायल हुए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है। हमारी प्राथमिकता विमान (Singapore Airlines) में सभी यात्रियों और चालक दल को हर संभव सहायता देना है।’ विमान कंपनी (airline) ने आगे बताया कि चिकित्सा सहायदा देने के लिए थाईलैंड में स्थानीय अधिकारियों के साथ काम किया जा रहा है और आवश्यक मदद के लिए बैंकॉक (Bangkok) में एक अतिरिक्त टीम भेजी जा रही है।

दरअसल टर्बुलेंस (turbulence) के दौरान विमान खतरनाक तरीके से हिलने लगता है। यह घटना मुख्य रूप से विभिन्न वायुमंडलीय स्थितियों के कारण होती है। वायुमंडल में पाई जाने वाली तेज, संकीर्ण वायु धाराएं होती हैं और जब विमान इनसे गुजरते हैं तो झटके (turbulence) लगते हैं। खतरनाक तूफान और अन्य मौसमी घटनाओं के कारण भी विमान में टर्बुलेंस (turbulence) देखने को मिलता है।

Tag #nextindiatimes #turbulence #SingaporeAirlines

RELATED ARTICLE

close button