34.3 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल लोकसभा में पेश, कांग्रेस बोली- ये संविधान पर हमला

नई दिल्ली। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज एक देश-एक चुनाव (One Nation-One Election) का संशोधन बिल लोकसभा में पेश किया। BJP ने कहा कि इस विधेयक से देश का विकास तेजी से होगा क्योंकि बार-बार चुनाव होने से व्यवस्था बिगड़ती है। कांग्रेस (Congress) ने कहा कि ये संविधान (Constitution) के मूल ढांचे के खिलाफ है।

यह भी पढ़ें-‘कांग्रेस ने सिखों के गले काटे’, भाजपा सांसद ने राहुल गांधी पर किया पलटवार

भाजपा ने कहा कि इस विधेयक (One Nation-One Election) से देश का विकास तेजी से होगा क्योंकि बार-बार चुनाव होने से व्यवस्था बिगड़ती है। BJP ने इसके चलते अपने सांसदों को व्हिप जारी किया था। उधर विपक्ष ने इसका जबरदस्त विरोध किया है। कांग्रेस ने कहा कि ये संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ है। दूसरी ओर आज राज्यसभा में एक बार फिर संविधान (Constitution) पर चर्चा हो रही है।

आपको बता दें विपक्ष ने बीते दिन सरकार पर झूठी बातें फैलाने का आरोप लगाया था। आज जेपी नड्डा ने जवाब देते हुए कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है। वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation-One Election) बिल पर शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि ये सिर्फ ध्यान भटकाने वाली बातें हैं। जिन मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए, लोगों के मुद्दों पर बात नहीं होती। हरसिमरत ने कहा कि न तो सरकार और न ही कांग्रेस सदन चलाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation-One Election) से किसे खाना मिलेगा? किसे नौकरी मिलेगी? कौन सा किसान मुद्दा हल होगा? समाजवादी पार्टी ने भी वन नेशन-वन इलेक्शन बिल का विरोध किया है। आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि इस बिल के जरिए तानाशाही के विकल्प तलाशे जा रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #OneNationOneElection #Congress

RELATED ARTICLE

close button