एटा। एटा (Etah) जिले के मिरहची थाना क्षेत्र के माहेश्वरी धर्मकांटा के समीप कासगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक (bike) फिसल गई। सड़क हादसे में दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने सूचना मिरहची थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गम्भीर रूप से घायल हुए बाइक सवार युवकों को एंबुलेंस (ambulance) की सहायता से एटा स्थित वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़ें-मैनपुरी में आधा दर्जन लोगों को रौंदते हुए भागा ट्रक, एटा टोल प्लाजा पर दबोचा गया
वही इस सड़क दुर्घटना में दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है जिसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने सूचना परिजनों को दी है। सूचना मिलते ही परिजन दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंच गए। वही पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। हादसे (accident) के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार बाइक (bike) सवार दोनों युवक कासगंज की तरफ से मिरहची की तरफ आ रहे थे। तभी अचानक बाइक फिसल गई। हादसे में अजीरपाल पुत्र छोटे लाल निवासी मोहल्ला मोरी थाना सहावर की मौत हो गई। वहीं दूसरे बाइक सवार (bike rider) शंकर उर्फ शिवकुमार पुत्र गणेश थाना गड़ौली मिरहची गम्भीर रूप से घायल हुआ है; जिसका उपचार चल रहा है।

मामले पर थाना प्रभारी मिरहची नीता माहेश्वरी से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। बाइक सवार युवक (bike rider) की मौत हुई है और एक घायल हुआ है; जिसका इलाज चल रहा है। बाइक कासगंज की ओर से आ रही थी। अनियंत्रित होकर फिसलने से हादसा होना बताया गया। परिजनों को सूचना कर दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #bike #Etah #roadaccident