16.6 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

कैसरगंज से टिकट के सवाल पर बृजभूषण सिंह ने दोहे में दिया यह जवाब

Print Friendly, PDF & Email

गोंडा। उत्तर प्रदेश के कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे थे। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में कोर्ट (court) में बड़ी सुनवाई होनी है। कोर्ट (court) ने उन्हें उपस्थित होने का आदेश दिया गया था।

यह भी पढ़ें-सांसद बृजभूषण व संजय सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) ने यौन उत्पीड़न आगे की जांच की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया है। कोर्ट (court) पहुंचने पर मीडिया के सवालों का उन्होंने अलग ही तरीके से जवाब दिया। मीडिया ने जब बृजभूषण से पूछा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) का टिकट क्या उन्हें मिलेगा? इसमें देरी क्यों हो रही है? इस पर बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) ने जवाब दिया, होइहै सोइ जो राम रचि राखा। वहीं राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण की अर्जी पर 26 अप्रैल को फैसले की तारीख दी है।

बता दें बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) की ओर से दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट (court) में अर्जी दाखिल की गई थी। उन्होंने अर्जी दायर केस को रद्द करने की गुहार लगाई। कोर्ट (court) में उन्होंने आरोप तय किए जाने पर सवाल खड़े किए। डब्लूएफआई (WFI) के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि जिस समय आरोप लगाया गया, उस समय दिल्ली में नहीं था। राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के अर्जी पर सुनवाई की कोर्ट में आरोप तय करने पर बाद में फैसला लिए जाने की बात कही गई।

वहीं, 26 अप्रैल को दिल्ली कोर्ट (court) बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) की अर्जी पर फैसला सुनाएगा। बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के खिलाफ पदक विजेता पहलवानों ने मोर्चा खोल दिश था। विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट एवं देश और दो अन्य पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया गया।

Tag: #nextindiatimes #WFI #BrijbhushanSharanSingh

RELATED ARTICLE

close button