नई दिल्ली। देश में आपातकाल के आज 49 साल पूरे हो गए हैं। आज इमरजेंसी (emergency) की 50वीं सालगिरह है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) समेत भाजपा (BJP) के तमाम बड़े नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस (Congress) पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तो भारत के संविधान को कुचल दिया और आजादी को खत्म कर दिया।
यह भी पढ़ें-खत्म हुआ इंतजार, कंगना ने की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट की घोषणा
आगे बोलते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आपातकाल लगाकर कांग्रेस ने देश को जेलखाने में बदल दिया था। कांग्रेस (Congress) को संविधान के प्रति प्रेम जताने का कोई अधिकार नहीं है। पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर कहा- ‘आज का दिन उन सभी महान पुरुषों और महिलाओं को श्रद्धांजलि देने का दिन है जिन्होंने आपातकाल (emergency) का विरोध किया था। आपातकाल (emergency) के काले दिन हमें याद दिलाते हैं कि कैसे कांग्रेस ने मौलिक स्वतंत्रता को नष्ट किया और भारत के संविधान को कुचल दिया, जिसका हर भारतीय बहुत सम्मान करता है।”
उन्होंने आगे खिला, “जिस मानसिकता के कारण आपातकाल (emergency) लगाया गया था, वह आज भी इसे लगाने वाली पार्टी में जीवित है। वे संविधान (Constitution) के प्रति अपने तिरस्कार को छिपाते हैं। लेकिन भारत की जनता उनकी हरकतों को समझ चुकी है और इसीलिए उन्होंने उन्हें बार-बार नकार दिया है।
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि कांग्रेस का देश में लोकतंत्र की हत्या और बार-बार उस पर हमला करने का लंबा इतिहास रहा है। साल 1975 में आज के ही दिन कांग्रेस के द्वारा लगाया गया आपातकाल (emergency) इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाया गया आपातकाल (emergency) भारतीय लोकतंत्र का एक काला अध्याय है, जिसे चाहकर भी भुलाया नहीं जा सकता।
Tag: #nextindiatimes #PMModi #emergency