मुंबई। कास्टिंग काउच से जुड़े किस्से अक्सर फिल्म इंडस्ट्री में सुनने को मिलते हैं। हाल ही में तमिल एक्ट्रेस श्रुति नारायणन (Shruthi Narayanan) का कथित 14 मिनट का प्राइवेट वीडियो (private video) लीक हुआ। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर उनका यह कास्टिंग काउच (casting couch) का वीडियो चर्चा में आ गया है। खैर, अब एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्शन देते हुए इशारा किया है कि यह एआई से बनाया गया हो सकता है।
यह भी पढ़ें-सलमान की ‘सिकंदर’ में ये होगा खास, इन 5 वजहों से हो सकती है सुपरहिट
चलिए, आपको बताते हैं कि यह 24 साल की एक्ट्रेस (Shruthi Narayanan) कौन है ? श्रुति नारायणन (Shruthi Narayanan) एक तमिल एक्ट्रेस हैं, जो चेन्नई से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने कई तमिल टीवी सीरियल्स में काम किया है। तमिल टीवी शो ‘सिरागडिर्रा आसाई’ से उन्हें काफी पॉपुलरिटी मिली थी। वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एक्ट्रेस ने अपना अकाउंट कुछ वक्त के लिए प्राइवेट कर लिया था। हालांकि, अब उन्होंने इसे फिर से पब्लिक कर दिया है।

बता दें यह वीडियो लगभग 14 मिनट का है और ऐसा माना जा रहा है कि इसे किसी प्राइवेट ऑडिशन के दौरान रिकॉर्ड किया गया था यानी कि एक तरह से यह वीडियो कास्टिंग काउच से जुड़ा है। बॉलीवुड या तमिल इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर पहले भी कई सवाल उठ चुके हैं। यह भी संभव है कि यह वीडियो डीपफेक हो। पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है कि इस तरह के वीडियो लीक होने के बाद वे फर्जी निकले हैं।
श्रुति नारायणन (Shruthi Narayanan) ने तमिल सिनेमा में खुद को एक होनहार अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया है। अपनी बढ़ती प्रसिद्धि के साथ, उन्होंने वित्तीय सफलता भी हासिल की है। जबकि सटीक आंकड़े सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं हैं, माना जाता है कि उनकी अनुमानित कुल संपत्ति ₹50 लाख से ₹1 करोड़ के बीच है। उनकी आय मुख्य रूप से टेलीविज़न शो, फ़िल्मों और ब्रांड सहयोग में अभिनय से आती है।
Tag: #nextindiatimes #ShruthiNarayanan #castingcouch