श्रीनगर। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terrorist attack) में 26 पर्यटकों की मौत के बाद से ही भारत (India) और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान (Pakistan) इस कदर डर के साए में है कि वहां के रक्षा मंत्री का कहना है कि 2-3 दिन में कुछ भी हो सकता है। फिलहाल पहलगाम हमले के बाद से हर हिंदुस्तानी के मन में एक ही सवाल गूंज रहा है कि घाटी में आखिर इनता बड़ा terrorists अटैक हुआ कैसे? क्या इसके पीछे सिर्फ पाकिस्तान है या फिर अपने ही लोगों ने धोखा दिया है?
यह भी पढ़ें-आप जानते हैं क्या होता है कलमा? जानिए मुसलमान इसे कब और क्यों पढ़ते हैं
ऐसा माना जा रहा है कि इस घटना के पीछे ऐसे लोग भी हो सकते हैं जो पाकिस्तान की वफादारी निभाते हैं। लेकिन अब भारतीय सुरक्षाबलों ने इन आस्तीन के साँपों के खिलाफ भी कमर कस ली है और इनके निशाने पर है OGWs। इन्हें आप आतंकियों (terrorists) का ऑक्सीजन या आंख भी कह सकते हैं। आकलन है कि कश्मीर के 10 ज़िलों में 3,500 OGWs सक्रिय हैं। हमले के बाद से अभी तक 2000 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया है ऐसा माना जा रहा है कि इनमें से काफी लोग OGW हो सकते हैं।

इस हमले में जिन लोगों पर मदद का शक हैं उन 250 लोगों से पूंछताछ की जा रही है। बता दें कि OGWs से का मतलब है Over Ground Workers। ऐसे लोग आतंकियों को सारी जानकारी देते हैं। आतंकियों को घुसपैठ करने, ठहरने और सुरक्षित रखने का जिम्मा भी उठाते हैं। इतना ही नहीं हमले की तैयारी में भी इनका रोल रहता है। ये जानकारी देते है कि जिस जगह हमला होना है वहां पर सेना तो नहीं है। ये आतंकियों (terrorists) को हथियार सहित हमले वाली जगह पर पहुंचाते हैं। हमलों के बाद आतंकियों को सुरक्षित जगह भी ले जाते हैं।
आपको बता दें घाटी में होने वाले कायराना आतंकी हमलों में अक्सर इन OGWs की बहुत बड़ी भूमिका होती है। OGWs ही आतंकियों (terrorists) की सबसे बड़ी ताकत होते है। ये अगर न हो तो आतंकियों में इतनी क्षमता ही नहीं है कि वो देश के भीतर आकर घूमने गए पर्यटकों की जान ले लें। फिलहाल भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंक के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
Tag: #nextindiatimes #terrorists #OGWs #Pahalgamterroristattack