26.8 C
Lucknow
Wednesday, August 13, 2025

130km रेंज के साथ लॉन्च हुई Odysse SUN, मिल रहे महंगे स्कूटर वाले फीचर्स

ऑटो डेस्क। Odysse Electric Vehicles ने अपना हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Odysse SUN को लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने मॉडर्न राइडर को ध्यान में रखकर बनाया है। इसके साथ ही इसे आरामदायक राइड के लिए बनाने के साथ ही कई स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके साथ ही इसे पावरफुल लिथियम-आयन बैटरी कॉन्फिगरेशन, मॉडर्न फीचर्स और स्पोर्टी डिजाइन के साथ लेकर आया गया है।

यह भी पढ़ें-Honda City का जबरदस्त मॉडल लांच, स्पोर्ट लुक के साथ ये हैं कमाल के फीचर्स

Odysse SUN की 70 किमी/घंटा की टॉप स्पीड है। इसे दो बैटरी पैक 1.95 Kwh और 2.90 Kwh के साथ लाया गया है। इसका 1.95 Kwh की बैटरी करीब 85 किमी तक की रेंज और 2.90 Kwh की बैटरी करीब 130 किमी तक की रेंज सिंगल चार्ज में देती है। स्कूटर की बैटरियां AIS 156 अप्रूव्ड हैं। इसमें दी गई बैटरी केवल 4 से 4.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो सकती हैं।

Odysse SUN में 2500W पीक मोटर दिया गया है। इसमें तीन ट्रांसमिशन मोड दिए गए हैं, जो ड्राइव, पार्किंग और रिवर्स है। इसें टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, डिजिटल मीटर और हाइड्रोलिक मल्टी-लेवल एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर भी दिया गया है। इसमें 32 लीटर का बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट, कीलेस स्टार्ट-स्टॉप, LED लाइटिंग सिस्टम और बढ़ी हुई सुरक्षा के लिए डबल फ्लैश रिवर्स लाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

चार कलर ऑप्शन में Odysse SUN को लेकर आया गया है, जो पैटिना ग्रीन, गनमेटल ग्रे, फैंटम ब्लैक और आइस ब्लू है। Odysse SUN के 1.95 Kwh बैटरी पैक वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 81,000 रुपये है, जबकि 2.90 Kwh बैटरी पैक वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 91,000 रुपये है। Odysse SUN की बुकिंग ऑनलाइन और कंपनी के डीलरशिप नेटवर्क पर उपलब्ध है।

Tag: #nextindiatimes #OdysseSUN #OdysseElectricVehicles

RELATED ARTICLE

close button