38.2 C
Lucknow
Monday, March 31, 2025

अब UPI से जमा कर सकेंगे कैश, नहीं पड़ेगी बैंक जाने की जरूरत

डेस्क। अब आप जल्द ही UPI के जरिए नकदी जमा करने वाली मशीन में नकदी (cash) जमा कर पाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें-UPI से पेमेंट करने वाले ध्यान दें, आज से बदल गए हैं ये नियम

गवर्नर शक्तिकांत दास के मुताबिक अब आपको नगदी जमा करने के लिए बैंक (Bank) नहीं जाना पड़ेगा। दरअसल, शक्तिकांत दास ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तीन दिवसीय द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक की समीक्षा पेश करते हुए कहा कि कार्ड-लेस कैश निकासी से प्राप्त अनुभव को देखते हुए यूपीआई (UPI) का उपयोग करके नकदी जमा करने वाली मशीन (CDM) में पैसा जमा करने की सुविधा भी प्रदान करने का प्रस्ताव है।

बता दें कि अभी तक डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कैश जमा या निकासी के लिए किया जाता है, लेकिन जब यूपीआई की यह सुविधा आ जाएगी तो आपको डेबिट कार्ड (debit card) की जरूरत नहीं पड़ेगी। आरबीआई (RBI) जल्द ही एटीएम मशीनों पर यूपीआई (UPI) की यह नई सुविधा जोड़ेगा। इसके बाद आप थर्ड पार्टी ऑनलाइन पेमेंट ऐप का इस्तेमाल कर एटीएम मशीन से यूपीआई (UPI) के जरिए कैश जमा कर सकेंगे।

वर्तमान में, पीपीआई से यूपीआई (UPI) भुगतान केवल पीपीआई कार्ड जारीकर्ता द्वारा प्रदान की गई वेबसाइट या मोबाइल ऐप का उपयोग करके किया जा सकता है। डेबिट कार्ड (debit card) का उपयोग मुख्य रूप से नकद जमा मशीनों में पैसे जमा करने के लिए किया जाता है। गौरतलब है कि आरबीआई (RBI) ने वित्तीय वर्ष 2025 की पहली आरबीआई मौद्रिक नीति बैठक में रेपो रेट को स्थिर रखने का निर्णय लिया गया है। केंद्रीय बैंक ने लगातार 7वीं मौद्रिक नीति बैठक में रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर स्थिर रखा है।

Tag: #nextindiatimes #RBI #UPI #cash

RELATED ARTICLE

close button