नई दिल्ली। जुलाई का महीना शुरू हो गया है। आज से भारतीय रेलवे (Indian Railways) से लेकर, बैंकिंग क्षेत्र में कई सुविधाएं महंगी हुई हैं, तो आरबीआई (RBI) ने भी कई नियम बदल दिए हैं। इनमें से कुछ आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकते हैं, तो कुछ आपकी जेब पर भारी पड़ सकते हैं। चलिए एक-एक करके इन बदलावों पर नज़र डालते हैं।
यह भी पढ़ें-ट्रेन में स्लीपर और जनरल डिब्बों की कैसे करें पहचान, बेहद आसान है तरीका
रेलवे (Indian Railways) ने भी यात्रियों के लिए नए नियम लागू किए हैं। अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा। साथ ही, 15 जुलाई से टिकट बुकिंग (ऑनलाइन या ऑफलाइन) के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन लागू होगा, जिसमें आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। अब नॉन-एसी कोच के लिए 1 पैसे प्रति किलोमीटर और एसी कोच के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही रिजर्वेशन चार्ट अब ट्रेन के प्रस्थान से 8 घंटे पहले तैयार होगा, ताकि वेटलिस्ट वाले (Indian Railways) यात्रियों को दूसरी व्यवस्था करने का समय मिले।

आधार कार्ड के बिना नया पैन कार्ड नहीं बनवा सकेंगे। पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड देना अनिवार्य कर दिया गया है। आपके पास पहले से पैन व आधार दोनों हैं, तो इन्हें लिंक करना भी जरूरी है। इसके लिए 31 दिसबर, 2025 तक का समय दिया गया है। एचडीएफसी बैंक ने क्रेडिट कार्ड पर चार्ज लगाए हैं। आरबीआई ने क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान के नियमों में बदलाव किया है। अब सभी क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान भारत बिल पेमेंट सिस्टम से ही हो सकेगा।
आइसीआइसीआइ बैंक ने एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव किया है। अब आइसीआइसीआइ के ग्राहक किसी अन्य बैंक के ATM से माह में तीन बार से अधिक पैसे निकालते हैं, तो हर अतिरिक्त वित्तीय लेन-देन पर 23 रुपए व गैर वित्तीय लेन-देन पर 8.50 रुपए का शुल्क लगेगा। वहीं, RBI ने इंटरबैंक कॉल मनी मार्केट का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बजाय अब सुबह 9 बजे से रात 7 बजे तक कर दिया है।
Tag: #nextindiatimes #RBI #IndianRailways