16.6 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

अब बांग्लादेश में भीड़ ने सुप्रीम कोर्ट को घेरा, चीफ जस्टिस ने दिया इस्तीफा

Print Friendly, PDF & Email

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) के चीफ जस्टिस (Chief Justice) उबैदुल हसन ने अपना पद छोड़ दिया है। सुप्रीम कोर्ट के सामने विरोध प्रदर्शन के बाद उन्होंने इस्तीफा का फैसला लिया। बांग्लादेश (Bangladesh) में अंतरिम सरकार के गठन के बाद छात्र संगठन और प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट में सामने इकट्ठा होकर मुख्य न्यायाधीश उबैदुल हसन (Obaidul Hasan) के इस्तीफे की मांग की थी।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश के हालात पर भारत सरकार की निगाहें, गठित की गई समिति

प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को चीफ जस्टिस (Chief Justice) को दोपहर 1 बजे तक इस्तीफा देने का अल्टीमेटम दिया था और ऐसा ना करने पर जजों के आवास का घेराव करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद हसन (Obaidul Hasan) ने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया। बांग्लादेश (Bangladesh) के मुख्य न्यायाधीश के इस्तीफे की मांग को लेकर शुक्रवार और शनिवार को अचानक से प्रदर्शन तेज हो गए थे, जिनको नई बनी अंतरिम सरकार के कई नेताओं का समर्थन मिला।

सुप्रीम कोर्ट परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए जस्टिस (Chief Justice) हसन ने कहा, ‘मैंने वकीलों की सुरक्षा को देखते हुए इस्तीफा देने का फैसला किया है। इस्तीफे के लिए कुछ औपचारिकताएं होती हैं। उन्हें पूरा करके मैं आज शाम तक अपना इस्तीफा राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन को भेज दूंगा।’ उबैदुल हसन (Obaidul Hasan) बीते साल सितंबर में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस (Chief Justice) बने थे।

बांग्लादेश (Bangladesh) के 24वें मुख्य न्यायाधीश बनने वाले हसन को शेख हसीना के वफादार के रूप में देखा जाता था। (Chief Justice) उबैदुल हसन के पिता डॉक्टर अखलाकुल हुसैन अहमद बांग्लादेश की मुक्ति संग्राम में शामिल थे और संविधान सभा के सदस्य के रूप में बांग्लादेश (Bangladesh) के संविधान के निर्माण में भी उनका योगदान था। उबैदुल हसन (Obaidul Hasan) भी बांग्लादेश की न्यायपालिका के जानेमाने चेहरे रहे हैं। 1986 को जिला न्यायालय के एक वकील के रूप में करियर शुरू किया था और तेजी से तरक्की की सीढ़ी चढ़ी।

Tag: #nextindiatimes #Bangladesh #ChiefJustice

RELATED ARTICLE

close button