11 C
Lucknow
Friday, January 2, 2026

OTT पर धमाकेदार होने वाला है नवंबर का महीना, रिलीज होंगी ये सीरीज

एंटरटेनमेंट डेस्क। नवंबर में दर्शकों को एक सेकंड के लिए भी बोरियत का एहसास नहीं होने वाला है। इस महीने आपको हर हफ्ते मनोरंजन का डबल नहीं, बल्कि चार गुना डोज मिलेगा। OTT पर उन सीरीज के सीक्वल लौट रहे हैं, जिनका फैंस एक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें-कभी 1500 रुपए के लिए किया था ऐसा काम, जानें अब कितनी अमीर हैं ऐश्वर्या राय?

महारानी सीजन 4:

हुमा कुरैशी की सोनी लिव की वेब सीरीज ‘महारानी’ के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं, जिसमें बिहार की राजनीति को दर्शाया गया था। महारानी के चौथे सीजन में रानी भारती बिहार की राजनीति से निकलकर राष्ट्रीय राजनीति में अपनी जगह कैसे बनाई जाए, इस पर फोकस करती दिखाई देंगी।

दिल्ली क्राइम सीजन 3:

डीसीपा वर्तिका चतुर्वेदी एक नए केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए लौट रही हैं। शेफाली शाह की वेब सीरीज का पहला सीजन निर्भया केस के इर्द-गिर्द घूमता है, तो वहीं दूसरे सीजन में कच्छा-बनियान गैंग पर क्रेंदित था। अब दिल्ली क्राइम के तीसरे सीजन में दर्शकों को मानव तस्करी की भयावह दुनिया का सच दिखाया जाएगा।

द फैमिली मैन 3:

द फैमिली मैन के सीजन 3 की घोषणा मेकर्स ने बहुत पहले ही कर दी थी, लेकिन लंबे समय तक सीरीज पर अपडेट न मिलने से फैंस निराश हो गए थे। अब श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) फाइनली एक नए मिशन के साथ लौट रहे हैं। सीजन 3 में श्रीकांत को और भी बड़े खतरों का सामना करना पड़ेगा।

स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5:

यह इस साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज है। ये साईं-फाई ड्रामा सीरीज का आखिरी सीजन है। इसके शुरुआती चार एपिसोड 27 नवंबर को आएंगे, उसके बाद अगले तीन एपिसोड 26 दिसंबर 2025 और फाइनल एपिसोड 1 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #OTT #Entertainment #MaharaniSeason4 #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button