डेस्क। भारत में 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी को लेकर कुछ जगहों में कनेक्टिविटी की कमी है। इससे बचने के लिए गूगल ने वॉलेट (Google Wallet) में वर्चुअल कार्ड जोड़कर एक नया पेमेंट सिस्टम शुरू किया है। इस पेमेंट सिस्टम में गूगल वॉलेट (Google Wallet) से बिना इंटरनेट (internet) के भी पेमेंट किया जा सकता है। यह प्रक्रिया आसान और सुरक्षित है।
यह भी पढ़ें-सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X हुआ डाउन, यूजर्स हुए परेशान
भारत में मौजूदा वक्त में 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी को पेश कर दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद कुछ जगह ऐसी है, जहां आज भी इंटरनेट (internet) कनेक्टिविटी मौजूद नहीं है। ऐसे में गूगल की एक नई टेक्नोलॉजी (Google Wallet) काफी मददगार साबित होगी, जिसमें बिना इंटरनेट के ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकेगा। दरअसल गूगल की ओर से कॉन्टैक्टलेस पेमेंट सिस्टम पेश किया जा रहा है। इसमें गगूल वॉलेट (Google Wallet) को वर्चुअल कार्ड पेमेंट से जोड़ा जाएगा।
इस टेक्नोलॉजी में गूगल को एक बार इंटरनेट (internet) कनेक्शन की मौजूदगी में कार्ड कनेक्ट करना होगा। इसके बाद बिना इंटरनेट पेमेंट किया जा सकेगा। कार्ड कनेक्ट होने के बाद आप सिंपल टैप और पेमेंट कर पाएंगे। यह एक बेहत आसान प्रक्रिया है। कॉन्टैक्टलेस पेमेंट में कार्ड और बिना कार्ड फोन या फिर स्मार्टवॉट से पेमेंट किया जा सकेगा। जब आप Google वॉलेट (Google Wallet) खोलते हैं, तो एक डिफ़ॉल्ट वर्चुअल कार्ड दिखाई देता है। उस प्वाइंट पर फोन कार्ड डेटा को रीडर तक पहुंचाता है। जब आपका एंड्रॉइड फोन NFC सिग्नल रीडर के पास पहुंचता है, जो पेमेंट हो जाता है। इसमें जब आप एक बार ऑफलाइन हो जाते हैं, तो आपका फोन बिना किसी समस्या के (Google Wallet) के NFC-संचारित कोड का इस्तेमाल करके पेमेंट करता है। हालांकि अगर आप लंबे वक्त ऑफलाइन रहते हैं, तो पेमेंट में दिक्कत आएगी।
Tag: #nextindiatimes #GoogleWallet #internet #onlinepayment