बिहार। बिहार (Bihar) में सियासी हो-हल्ला के बीच राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल (Governor) राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने तीनों को शपथ दिलाई।
यह भी पढ़ें-नीतीश के ‘पलटीमार’ दांव पर लालू की बेटी के बिगड़े बोल, कह डाली ये बात…
जिस समय राजभवन में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पहुंचे; उसके बाद कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए। चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पैर छुए। उसके बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सबका आशीर्वाद लेते हुए अभिवादन किया और मंच पर चले गए। इस दौरान जेपी नड्डा (JP Nadda) समेत भाजपा के और भी नेता मौजूद रहे।
इसके अलावा जदयू (JDU) के विजय चौधरी, जेडीयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव, भाजपा (BJP) के डॉ. प्रेम कुमार, जदयू के श्रवण कुमार मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री (MINISTER) पद की शपथ ली।
उधर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के इस्तीफे पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि खेला अभी बाकी है। हम लोग जिस उद्देश्य से आए थे उसे छोड़े बिना नीतीश कुमार बाहर निकल गए हैं। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने उद्देश्य की हत्या कर दी है।
Tag: #nextindiatimes #NitishKumar #governor #bihar