25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, 40 मिनट की मुलाकात ने बढ़ा दी हलचल

Print Friendly, PDF & Email

बिहार। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मंगलवार को अचानक राजभवन (Raj Bhavan) में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) से मुलाकात करने पहुंचना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया। सीएम ने राज्यपाल से करीब 40 मिनट तक चर्चा की।

यह भी पढ़ें-प्राण प्रतिष्ठा पर जामिया यूनिवर्सिटी में लगे ‘बाबरी’ के नारे, पुलिस तैनात

इस घटनाक्रम को देखते हुए प्रदेश में बड़ा परिवर्तन होने की सियासी कयासबाजी जारी है। हालांकि अभी तक जदयू, राजद और कांग्रेस जैसी आईएनडीआईए (I.N.D.I.A) में शामिल सभी पार्टियों की ओर से यही कहा गया है कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के इस तरह अचानक राजभवन पहुंचने को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। इसके मुताबिक नीतीश कुमार (Nitish Kumar) प्रदेश के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर चर्चा के लिए राजभवन गए थे।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को नेता जी सुभाषचंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सीधे राजभवन पहुंच गए। मुख्यमंत्री के राजभवन पहुंचने की खबर से राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई।

राज्यपाल से मिलने अचानक राजभवन पहुँचे CM नीतीश कुमार, माँझी बोले - 'खेला  होई' | Bihar CM Nitish Kumar reaches rajbhavan to meet governor, Jitan Ram  Manjhi says - Khela Hobe

बता दें कि सुबह नेताजी की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ मौजूद थे। इसके बाद ही नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे थे। उनके साथ मंत्री विजय चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) भी थे। ऐसे में स्वाभाविक रूप से सियासी अटकलों को हवा मिल गई।

Tag: #nextindiatimes #NitishKumar #bihar #politics

RELATED ARTICLE

close button